Advertisement

'इश्क पर जोर नहीं' फेम शगुन शर्मा बनना चाहती हैं 'बिग बॉस 15' का हिस्सा, कही यह बात

पॉपुलर शो 'इश्क पर जोर नहीं' फेम शगुन शर्मा ने कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' में जाने की इच्छा जाहिर की है. शगुन इन दिनों 'इश्क पर जोर नहीं' शो में सोनाली का किरदार निभा रही हैं. आठ अगस्त से 'बिग बॉस 15' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने जा रहा है.

शगुन शर्मा शगुन शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST
  • शगुन करना चाहती हैं 'बिग बॉस 15'
  • 'इश्क पर जोर नहीं' होने वाला है ऑफएयर
  • शगुन को है इस बात का अफसोस

टीवी के पॉपुलर शो 'इश्क पर जोर नहीं' फेम शगुन शर्मा ने कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' में जाने की इच्छा जाहिर की है. शगुन इन दिनों 'इश्क पर जोर नहीं' शो में सोनाली का किरदार निभा रही हैं. आठ अगस्त से 'बिग बॉस 15' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने जा रहा है.  

बिग बॉस को लेकर सवाल पूछे जाने पर शगुन ने कहा, ''अगर मौका दिया गया तो मैं बिग बॉस करने के लिए तैयार हूं. यह एक ऐसा मीडियम है, जिसे मैं वास्तव में एक्स्प्लोर करना चाहती हूं, क्योंकि यह आपके करियर ग्राफ को दूसरे स्तर पर ही ले जाता है. हां, हर सिक्के के दो पहलू होते हैं. मैंने कुछ ऐसे लोगों को देखा है, जिन्हें शो करने के बाद निगेटिव रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन शो में एंट्री करने से पहले आप यह नहीं कह सकते कि क्या होने वाला है? तो हां, मैं इस रास्ते को भी तलाशने के लिए तैयार हूं.''

Advertisement

शगुन ने जाहिर की इच्छा
शगुन ने आगे कहा, "मैं अब अपने करियर में बेस्ट जगह पर हूं. यह तो बस एक शुरुआत है, इसलिए एक्स्पेरिमेंट करते रहने पर मैं काफी विश्वास करती हूं. मेरा यह भी मानना है कि एक्स्पेरिमेंट करते रहने से एक आर्टिस्ट के रूप में मेरा होराइजन और बढ़ती है. यह निश्चित रूप से मुझे अपने करियर में आगे बढ़ने में मदद करेगा.''

बिग बॉस 15 ओटीटी: ये तीन सितारे हो सकते हैं करण जौहर के शो का हिस्सा

शो की बात करें तो यह आने वाले समय में ऑफएयर हो जाएगा. इसके बारे में बात करते हुए शगुन ने कहा था, ''यह जानकर मेरा दिल टूट गया कि शो ऑफएयर हो रहा है. मैं इसके पीछे का कारण तो नहीं जानती हूं, लेकिन मुझे हमेशा लगता रहा था कि यह शो अच्छा कर रहा है. भले ही हमें दर्शकों से बहुत सराहना और प्यार न मिला हो, लेकिन शो के ऑफएयर होने की खबर से कलाकारों को काफी झटका लगा है. मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह इतनी जल्दी खत्म हो जाएगा."

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement