Advertisement

एक्टर शाहीर शेख की पत्नी रुचिका का बेबी शावर सेलिब्रेशन, वायरल हैं फोटोज

बेबी शावर के लिए रुचिका ने पर्पल कलर की ड्रेस पहनी. फोटोज में वो बहुत सिंपल और खुश नजर आईं. वहीं शाहीर शेख भी टी-शर्ट और पैंट में दिखे. उन्होंने बेबी शावर की डेकोरेशन पेस्टल कलर के बैलून से की. फोटोज में रुचिका बेबी बंप फ्लॉन्ट करती भी दिखीं.

शाहीर शेख और रुचिका शाहीर शेख और रुचिका
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST
  • प्रेग्नेंट हैं शाहीर शेख की पत्नी
  • बेबी शावर की फोटोज वायरल
  • काम को लेकर चर्चा में रहते हैं शाहीर

टीवी के हैंडसम हंक शाहीर शेख हैप्पी स्पेस में हैं. वो पापा बनने वाले हैं. शाहीर की पत्नी रुचिका कपूर प्रेग्नेंट हैं. हाल ही में शाहीर ने अपनी पत्नी रुचिका के लिए बेबी शावर पार्टी होस्ट की. सोशल मीडिया पर इस बेबी शावर पार्टी की फोटोज खूब वायरल हैं. शाहीर और रुचिका की जोड़ी फोटोज में कमाल लग रही है. 

बता दें कि पिछले साल नवंबर में रुचिका और शाहीर ने शादी की थी. उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी. अब वो अपना पहला बच्चा एक्सपेक्ट कर रहे हैं. 

Advertisement

बेबी शावर की फोटोज वायरल
बेबी शावर के लिए रुचिका ने पर्पल कलर की ड्रेस पहनी. फोटोज में वो बहुत सिंपल और खुश नजर आईं. वहीं शाहीर शेख भी टी-शर्ट और पैंट में दिखे. उन्होंने बेबी शावर की डेकोरेशन पेस्टल कलर के बैलून से की. फोटोज में रुचिका बेबी बंप फ्लॉन्ट करती भी दिखीं.


KBC 13: क्यों शो में पहुंचकर अमिताभ बच्चन के पैर नहीं छू सकते हैं कंटेस्टेंट्स?

'अक्षय कुमार संग काम मत करो', यूजर की सलाह पर आया कियारा आडवाणी का रिएक्शन
 

शाहीर शेख हाल ही में शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी के लिए सिलीगुड़ी में शूट कर रहे थे. उन्होंने  IndiaToday.in से बातचीत में कहा था- मैं जल्द से जल्द मुंबई आना चाहता हूं. आउटडोर लोकेशन्स पर शूट करना मजेदार होता है. लेकिन उसी समय मैं अपने परिवार के पास मुंबई जाना चाहता हूं. इस पल में मुझे अपनी पत्नी के साथ होना है. बहुत जरुरी है. 
 
शाहीर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो एकता कपूर के शो पवित्र रिश्ता 2 के लिए शूट कर रहे हैं. इसमें अंकिता लोखंडे लीड रोल में हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement