
कोरोना वायरस हर किसी की जिंदगी पर एक काले साए की तरह छा रहा है. कोरोना ने अब टीवी के पॉपुलर एक्टर शाहीर शेख से उनके पिता को हमेशा के लिए दूर कर दिया है. शाहीर शेख के पिता का कोरोना संक्रमित होने के बाद निधन हो गया है. शाहीर के पिता को कोरोना हुआ था, जिसके बाद से उनकी हालत गंभीर थी और वो वेंटीलेटर पर थे. लेकिन अब कोरोना के चलते वो हमेशा के लिए इस दुनिया से रुख्सत हो गए हैं.
अली गोनी ने जताया दुख
टीवी एक्टर अली गोनी ने ट्वीट करके शाहीर के पिता के निधन की खबर साझा की. अली ने अपने ट्वीट में लिखा- इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैही राजिऊन. अल्लाह अंकल की आत्मा को शांति दे. शाहीर शेख स्ट्रॉन्ग रहो भाई. अली गोनी के इस ट्वीट के बाद से फैंस भी ये जानकर काफी दुखी हैं और शाहीर शेख की इस मुश्किल समय हिम्मत बढ़ा रहे हैं.
वेंटीलेटर पर थे शाहीर के पिता
कोरोना इंफेक्टेड होने के बाद से शाहीर शेख के पिता की हालत नाजुक थी और वो वेंटीलेटर पर जिंदगी-मौत के बीच जंग लड़ रहे थे. शाहीर ने अपने पिता की फोटो शेयर करके इस बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट में लिखा था- 'मेरे डैड वेंटीलेटर पर हैं...कोविड के गंभीर इंफेक्शन से जूझ रहे हैं...प्लीज उन्हें अपनी दुआओं में याद रखें.'
शाहीर हालात के आगे बेबस थे और बस अपने पिता के ठीक होने की कामना कर रहे थे. लेकिन शाहीर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. शाहीर के पापा हमेशा के लिए उनसे दूर हो गए हैं लेकिन अपनी फैमिली की यादों में वो हमेशा जिंदा रहेंगे.
हिना खान के खास दोस्त हैं शाहीर
वर्कफ्रंट पर शाहीर शेख इस वक्त पवित्र रिश्ता 2 में नजर आ रहे हैं. शो में अंकिता लोखंडे के साथ उनकी केमिस्ट्री को काफी प्यार मिल रहा है. इससे पहले शाहीर कुछ रंग प्यार के ऐसे भी शो में एरिका फर्नांडिस के साथ नजर आए थे. शाहीर हिना खान के भी काफी अच्छे दोस्त हैं. हिना संग शाहीर म्यूजिक वीडियो कर चुके हैं. जब हिना को पता चला था कि उनके पिता हॉस्पिटल में हैं तो हिना खान ने भी उनके पिता के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की थी. लेकिन शाहीर के पिता की सेहत बिगड़ती गई और उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.