Advertisement

बिल्डिंग में लगी आग, अंदर फंसी एक्टर की पत्नी, 16 महीने की बेटी, ऐसे बचाई जान, सुनाई डरावनी रात की कहानी

25 जनवरी की रात शाहीर शेख की फैमिली के लिए काफी डरावना था. एक्टर की बिल्डिंग में आग लगने से चारों तरफ दशहत फैल गई. सबसे बड़ी बात कि उस वक्त उनकी पत्नी और बेटी दोनों अंदर थे. बीता रात का दर्द एक्टर की पत्नी ने सोशल मीडिया पर बताया.

शाहीर शेख, रूचिका कपूर शाहीर शेख, रूचिका कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

टीवी एक्टर शाहीर शेख को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई. 25 जनवरी की रात शहीर शेख की बिल्डिंग में आग लगने से हड़कंप मच गया. एक्टर की पत्नी रुचिका कपूर ने घटना को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है. आइये जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.

क्या है पूरा मामला?
25 जनवरी की रात शाहीर शेख की बिल्डिंग में आग लगने से चारों तरफ दशहत का माहौल हो गया था. वहीं अब उनकी पत्नी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए रात की कहानी बयां की है. 'रात डेढ़ बजे मुझे कॉल आया कि हमारी बिल्डिंग में आग लग गई है. दरवाजा खोलते ही आंखों के सामने काला धुंआ छा गया. हम जानते थे कि इंतजार करना पड़ेगा. पर वहां से भाग भी नहीं सकते थे. ये देख कर मैं डर गई थी. मैंने शाहीर को कॉल करके पूरे हादसे के बारे में बताया. हालांकि, मैं उन्हें ये सब बताकर पैनिक नहीं करना चाहती थी. पता था कि ये जानने के बाद वो परेशान हो जाएंगे.'

Advertisement

आगे रूचिका लिखती हैं, 'मेरी बच्ची अभी सिर्फ 16 महीने की है. पापा व्हीलचेयर पर हैं. इनके साथ वहां से भागना मुमिकन नहीं था. धुएं से बचने के लिए हमने गीले तौलिए से मुंह को ढक लिया. इसके बाद शाहीर और उनके भाई ने फायर फाइटर्स के साथ मिलकर हमें बचाया.' हादसे को बयां करते हुए वो कहती हैं कि मुश्किल से हम सुरक्षित बच पाए. इसके बाद उन्होंने फायर फाइटर्स  का शुक्रिया भी अदा किया है. 

चाहने को हुई चिंता
रूचिका की कहानी पढ़ने के बाद फैंस और सेलेब्स सभी उनकी पोस्ट पर रिएक्ट करते दिख रहे हैं. आयुष्मान ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'उम्मीद है कि अब आप ठीक होंगे.' वहीं सोनम कपूर ने मामले पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'ये बहुत डरावना है.' इसके बाद अनीता हस्सनंदनी कहती हैं कि 'शुक्र है कि अब सब ठीक हैं.' कंगना रनौत लिखती हैं, 'दुख हुआ जानकर कि आपकी फैमिली को इससे गुजरना पड़ा.'

Advertisement

रूचिका की पोस्ट पढ़ने के बाद परेशान होना जायज था. उम्मीद करते हैं कि अब उन्हें जिंदगी में दोबारा इस तरह की मुश्किल से ना गुजरना पड़े.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement