Advertisement

तारक मेहता छोड़ने के बाद कहां बिजी हैं Shailesh Lodha, वीडियो देखकर आएगा समझ

शैलेश लोढ़ा ने यह वीडियो खुद शेयर किया है. लोग उनके कॉमेंट सेक्शन में उनके शो से गायब होने की वजह लगातार पूछ रहे हैं. कई लोग उनसे गुजारिश कर रहे हैं कि वह शो को न छोड़ें. एक फैन ने तो उन्हें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की 'हार्टबीट' तक बताया है.

शैलेश लोढ़ा शैलेश लोढ़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST
  • फैन्स ने शैलेश को घेरा
  • सेल्फी लेने की लगी लाइन
  • वीडियो हुआ वायरल

जाने-माने एक्टर शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) बेशक टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से गायब नजर आ रहे हों, लेकिन फैन्स के साथ बातचीत, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना, नए शो की शूटिंग करना, इन चीजों में वह काफी इन्वॉल्व दिखाई दे रहे हैं. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के शूटिंग सेट पर नजर न आने के पीछे एक कारण शैलेश लोढ़ा का और भी है, वह है उनका इवेंट्स अटेंड करना. हाल ही में एक्टर ने अपनी उपस्थिति एक इवेंट में दर्ज कराई, लेकिन देखते ही देखते वह भीड़ से घिर गए. 

Advertisement

फैन्स से घिरे शैलेश, वीडियो
दरअसल, वहां मौजूद शैलेश लोढ़ा के फऐन्स उनके साथ सेल्फी क्लिक करने लगे. एक्टर वैसे तो परेशान नहीं हुए, लेकिन उनके आसपास उमड़ी भीड़ से साफ नजर आया कि वह कहीं न कहीं अनकम्फर्टेबल महसूस जरूर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस दौरान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर के चेहरे पर थोड़ी घबराहट साफ नजर आ रही है. हालांकि, वह मुस्कुराते भी दिख रहे हैं और फैन्स को निराश नहीं कर रहे हैं. 

शैलेश लोढ़ा ने यह वीडियो खुद शेयर किया है. लोग उनके कॉमेंट सेक्शन में उनके शो से गायब होने की वजह लगातार पूछ रहे हैं. कई लोग उनसे गुजारिश कर रहे हैं कि वह शो को न छोड़ें. एक फैन ने तो उन्हें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की 'हार्टबीट' तक बताया है. हालांकि, शैलेश लोढ़ा ने अपने किसी भी फैन का जवाब नहीं दिया है और न ही यह बताया है कि आखिर वह शो को अलविदा क्यों कह रहे हैं. 

Advertisement

शैलेष लोढ़ा छोड़ रहे हैं तारक मेहता शो? प्रोड्यूसर असित मोदी ने दिया जवाब

पिछले दिनों खबर आई थी कि क्रिएटिव भेदभाव के चलते शैलेश लोढ़ा ने शो को अलविदा कहने का निर्णय लिया है. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शैलेश लोढ़ा शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के फोन कॉल्स का जवाब नहीं दे रहे हैं. इतना ही नहीं, शैलेश लोढ़ा उन एक्टर्स का भी फोन अटेंड नहीं कर रहे जो उन्हें शो में वापस आने के लिए मना रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि शैलेश लोढ़ा से फोन पर बात करना काफी मुश्किल हो गया है क्योंकि उन्होंने सेटिंग कुछ इस तरह की है कि ज्यादातर कॉल्स एक रिंग होने के बाद डिस्कनेक्ट हो जाती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement