Advertisement

TMKOC: Shailesh Lodha ने क्यों छोड़ा तारक मेहता शो? एक्टर ने किया रिएक्ट

हाल ही में शैलेश लोढ़ा अपने नए शो को लेकर सुर्खियों में आए. 'वाह भाई वाह' के लॉन्च के दौरान शैलेश लोढ़ा मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उनसे पूछा गया कि आखिर उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो क्विट क्यों किया?

शैलेश लोढ़ा शैलेश लोढ़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST
  • शैलेश लोढ़ा ने क्यों छोड़ा शो?
  • 'वाह भाई वाह' में आएंगे नजर

टीवी के सबसे पुराने और लंबे चलने वाले शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लेकर कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि शैलेश लोढ़ा ने इसे अलविदा कह दिया है. हां, आपके वही तारक मेहता जो शो के आखिरी में सभी को मोटिवेशनल स्पीच देते नजर आते थे. इसके अलावा इस शो में नई दयाबेन की एंट्री को लेकर भी पिछले कुछ समय से चर्चा हो रही है. मेकर्स ने नई दयाबेन के लिए ऑडिशन्स भी शुरू कर दिए हैं. फैन्स भी उम्मीद लगाकर बैठे हैं कि आखिर दयाबेन कब इस शो में वापस आएंगी. उन्हें गए हुए पांच साल हो चुके हैं. 

Advertisement

एक्टर ने किया रिएक्ट
हाल ही में शैलेश लोढ़ा अपने नए शो को लेकर सुर्खियों में आए. 'वाह भाई वाह' के लॉन्च के दौरान शैलेश लोढ़ा मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उनसे पूछा गया कि आखिर उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो क्विट क्यों किया? इसपर एक्टर ने पहले तो जवाब देने से इनकार कर दिया. इसके बाद उन्होंने कहा कि आज हम यहां वाह भाई वाह के लिए हैं तो सिर्फ उसकी ही बातें करते हैं.

तारक मेहता छोड़ने के बाद Shailesh Lodha का नया शो, आप भी कहेंगे 'वाह भाई वाह'

प्रोडक्शन हाउस दिशा वकानी की जगह को फिल करने के लिए प्लानिंग कर रहा है. वहीं, शैलेश लोढ़ा के शो में वापस लौटने की अबतक कोई उम्मीद नहीं नजर आ रही है. शैलेश लोढ़ा के शो क्विट करने को लेकर सूत्र ने कहा था कि एक्टर पिछले एक महीने से शूटिंग नहीं कर रहे हैं. शो में वापसी को लेकर भी अबतक कुछ अपडेट नहीं है. शैलेश लोढ़ा अपने कॉन्ट्रैक्ट से खुश नहीं थे. उनका कहना था कि उनकी डेट्स शो में सही ढंग से इस्तेमाल में नहीं ली जा रही हैं. 

Advertisement

शैलेश लोढ़ा छोड़ रहे हैं तारक मेहता शो? प्रोड्यूसर असित मोदी ने दिया जवाब

एक और वजह शैलेश लोढ़ा के 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो को क्विट करने के पीछे बताई जा रही है, वह है कि शैलेश लोढ़ा असल में इस शो के कारण कोई और काम नहीं कर पा रहे थे. पिछले कुछ समय में शैलेश लोढ़ा ने काफी अच्छे ऑफर्स को ठुकराया है. वह नहीं चाहते कि उनके हाथ से कुछ अच्छे ऑफर्स जाएं. प्रोडक्शन हाउस शैलेश लोढ़ा को मनाने की पूरी कोशिश कर रहा है कि वह किसी तरह शो में वापस आ जाएं, लेकिन ऐसा लगता है कि एक्टर ने अपना मन बना लिया है. वह अब हास्य-व्यंग्य शो होस्ट करते नजर आएंगे.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement