Advertisement

पत्नी से अलग होने के बाद विवियन इस एक्ट्रेस को कर रहे डेट?

शक्ति के हरमन यानी विवियन दसेनाअपनी को-स्टार को डेट कर रहे हैं?

विवियन दसेना विवियन दसेना
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST

'शक्ति' के हरमन यानी विवियन दसेना पिछले साल अपनी पत्नी वाहबिज दोराबजी से अलग हो गए थे. हमेशा गंभीर नजर आने वाले विवियन का अपने किसी को-स्टार के साथ फ्रेंडली रिलेशन नहीं रहा, लेकिन खबरों की मानें तो वो अपनी एक को-स्टार के बहुत करीब हैं. दोनों के अफेयर की खबरें भी चर्चा में हैं.

विवियन का नाम अमृता प्रकाश से जुड़ रहा है. अमृता शो में हरमन की बेस्ट फ्रेंड जसलीन का किरदार निभा चुकी हैं. सेट पर दोनों की केमेस्ट्री देखते ही बनती थी.

Advertisement

विवियन ने अमृता संग अपने रिश्ते के बारे में Bollywoodlife.com को बताया था- 'हम बहुत अच्छे दोस्त हैं. हम सेट पर दो लड़कों की तरह हैं. अमृता टॉमबॉय हैं. अपने करियर में मैं अपने को-स्टार्स के साथ बहुत कम ही फ्रेंडली हुआ हूं. इसी वजह से हमारे रिश्ते को गलत नाम दिया जा रहा है.'

रुबीना दिलैक के ऑनस्क्रीन पति इनके साथ मना रहे बर्थडे

'अमृता बहुत चिल्ड आउट और प्रोफेशनल हैं. इसलिए मेरी उनसे बनती है. हमें सच्चाई पता है. शो से उनका ट्रैक खत्म हो गया है, लेकिन मैं उनसे टच में हूं. हम अक्सर बात करते हैं. यह रिश्ता कहीं और नहीं जाएगा.'

विवियन ने इंटरव्यू में कहा, अब वाहबिज से हो गए हैं अलग

इस बारे में अमृता ने कहा- 'इंडस्ट्री में लोग दोस्ती को दूसरा ही नाम देते हैं. हमें इसकी आदत है. हर रिश्ते में रोमांटिक एंगल नहीं होता. ऐसी दोस्ती का होना बहुत जरूरी है. हमें पता है कि ऐसी अफवाहें उड़ती रहेंगी. यह इंडस्ट्री का हिस्सा है.'

Advertisement

विवियन ने पिछले साल वाहबिज के साथ अपना 3 साल का रिश्ता खत्म कर लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement