Advertisement

'शक्ति' के सेट पर काम्या पंजाबी से मिलने पहुंचे पति शलभ, एक्ट्रेस ने शेयर की फिल्मी फोटो

हाल ही में काम्या पंजाबी के पति शलभ दांग उनसे मिलने सीरियल के सेट पर पहुंचे. एक्ट्रेस को शलभ ने सरप्राइज दिया है. बता दें कि शलभ पेशे से एक मेडिकल प्रोफेशनल हैं. सेट पर शलभ ने काम्या को सरप्राइज देने के साथ काफी मस्ती भी की. एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी. साथ ही पति संग फिल्मी पोज में एक फोटो भी पोस्ट की है.

काम्या पंजाबी काम्या पंजाबी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी इस समय यूपी के आगरा में हैं. वह सीरियल 'शक्तिः अस्तित्व के एहसास की' की शूटिंग में व्यस्त हैं. एक्ट्रेस की बेटी मुंबई में है. वहीं, सास-ससुर दिल्ली में स्थित हैं. काम्या खुश हैं कि कम से कम वह अपने परिवार के पास तो हैं. हाल ही में काम्या पंजाबी के पति शलभ दांग उनसे मिलने सीरियल के सेट पर पहुंचे. एक्ट्रेस को शलभ ने सरप्राइज दिया है. बता दें कि शलभ पेशे से एक मेडिकल प्रोफेशनल हैं. सेट पर शलभ ने काम्या को सरप्राइज देने के साथ काफी मस्ती भी की. एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी. साथ ही पति संग फिल्मी पोज में एक फोटो भी पोस्ट की है. 

Advertisement

काम्या ने लिखी पोस्ट
काम्या ने जो फोटो पोस्ट की है, उसमें वह लाल रंग की साड़ी पहने नजर आ रही हैं. वहीं, शलभ दांग ब्लू टी-शर्ट और जीन्स में दिखाई दे रहे हैं. काम्या ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "जब आपके पति आपसे मिलने सेट पर आएं तो मौका देखते ही फोटो क्लिक कराएं, वैसे यह वाली फोटो कैसी लगी? पोस्ट स्क्रिप्ट- क्योंकि मैं हूं टोटल फिल्मी, शलभ दांग."

काम्या इस समय अपने बेटी आरा के टच में बनी हुई हैं जो मुंबई में हैं. काम्या की बेटी उनकी मां के साथ रह रही हैं. वहीं बेटा ईशान, दिल्ली में सास-ससुर के पास रह रहा है. सभी एक-दूसरे से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत करते हैं और कनेक्ट होते हैं. 

संजय दत्त के लिए काम्या पंजाबी ने मांगी दुआ, बोलीं- अखंड ज्योत जलाऊंगी

Advertisement

परिवार से रह रहीं काम्या दूर
काम्या पंजाबी कई दिनों से परिवार से दूर रहकर शूटिंग कर रही हैं. इस पर एक्ट्रेस ने कहा, "मेरे दोनों ही बच्चे मुझे काफी मिस करते हैं. दोनों ही परिवार के साथ हैं और सुरक्षित हैं. मैं रिलेक्स्ड महसूस करती हूं. मेरे पति शलभ दांग अक्सर मेरे से मिलने आ जाते हैं. मेरे लिए यह एक ब्लेसिंग है और वह मुझे मजबूती देकर जाते हैं. मेरी सास मुझे अच्छी चटनी और आचार बनाकर भेजती रहती हैं. इन्हें खाने के बाद मुझे ऐसा लगता है कि मैं घर पर ही हूं." मालूम हो कि हाल ही में काम्या पंजाबी के सीरियल 'शक्तिः अस्तित्व के एहसास की' ने पांच साल पूरे किए हैं. काम्या इसके चलते भी काफी खुश हैं. दर्शकों का लगातार इस शो को प्यार मिल रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement