
एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की शो शक्ति: अस्तिव के एहसास की में वापसी हो गई है. शो में वो किन्नर के किरदार में हैं. अब रुबीना ने शो के सेट से दो फोटोज शेयर की हैं. रुबीना का शो के सेट पर बेहद शानदार तरीके से वेलकम हुआ है. LGBTQ कम्यूनिटी ने उनका स्वागत किया.
रुबीना दिलैक ने शेयर की फोटोज
रुबीना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- और इस तरह से #lgbtq कम्यूनिटी के जरिए शो शक्ति के सेट पर मेरा स्वागत हुआ. #humbled फोटोज में रुबीना LGBTQ कम्यूनिटी के साथ केक काटती और उनसे बातचीत करती नजर आ रही है. रुबीना काफी खुश नजर आ रही हैं.
मालूम हो सिजेन खान रुबीना के अपोजिट रोल में हैं. सिजेन इस शो के जरिए टीवी में वापसी करने जा रहे हैं. शो से जुड़ा प्रोमो भी रिलीज किया जा रहा है. शो को लेकर काफी चर्चा है.
बिग बॉस 14 की विनर बनीं रुबीना
बता दें कि रुबीना इस शो से पहले बिग बॉस 14 में नजर आईं. शो में रुबीना की पर्सनालिटी काफी मजबूती से उभर कर आई. रुबीना शो की विनर बनीं. शो के जरिए रुबीना की फैन फॉलोइंग में इजाफा भी हुआ.
म्यूजिक वीडियोज से चर्चा में
बिग बॉस से निकलने के बाद रुबीना दिलैक दो म्यूजिक वीडियोज में नजर आईं. एक म्यूजिक वीडियो में वो पति अभिनव के साथ दिखीं. नेहा कक्कड़ ने इसे गाया. इसके अलावा वो पारस छाबड़ा के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आईं. इस गाने को काफी पसंद किया गया. सॉन्ग ट्रेंड भी रहा.