Advertisement

एकता कपूर के अगले शो में दिखेंगे शालीन मल्होत्रा...

टीवी एक्टर शालीन मल्होत्रा एकता कपूर के अगले शो में लीड रोल में नजर आएंगे.

शालीन मल्होत्रा शालीन मल्होत्रा
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 18 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

टीवी की दुनिया में पुलिस की भूमिका में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शालीन मल्होत्रा, जिन्होंने कॉप ड्रामा 'अर्जुन' से वाहवाही बटोरी थी, टीवी पर वापसी कर रहे हैं.

शालीन छह महीने पहले 'कोड रेड तलाश' में होस्ट के रूप में नजर आए थे. शालीन, एकता कपूर के अगले शो में लीड रोल में दिखेंगे. शो से जुड़े सूत्र की मानें तो यह सीरियल शाहरुख खान स्टारर 'परदेस' से प्रेरित है.

Advertisement

शालीन इस शो में आनंद का किरदार निभाएंगे जो शाहरुख के रोल से मिलता-जुलता है. साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले आनंद एक सफल बिजनेसमैन के रूप में उभरते नजर जाएंगे.

इस शो में शालीन का रोमांटिक रूप दिखेगा. इसमें पंजाबी परिवार को दिखाया जाएगा. खबर ये भी आई है कि इस शो का कुछ हिस्सा कनाडा में भी शूट होगा. यह सीरियल स्टार प्लस पर प्रसारित होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement