Advertisement

राकेश बापट संग ब्रेकअप की खबरों के बीच शमिता शेट्टी का पोस्ट वायरल, लिखी ये बात

इस वीडियो को शेयर कर शमिता शेट्टी ने लिखा, "आर्ट एक वह चीज है जो मुझे खुशी देती है. मैं अच्छी तरह सांस ले पाती हूं. आप वही करें, जिससे आपको खुशी मिले. उन्हीं लोगों के साथ रहें जो आपके चेहरे पर मुस्कान लेकर आते हैं."

शमिता शेट्टी शमिता शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खास एक्टिव नहीं हैं. राकेश बापट संग इनके ब्रेकअप की भी खबरें आई थीं. कहा जा रहा था कि दोनों के बीच खटपट चल रही है. आखिर में शमिता और राकेश दोनों ने ही अपने रास्ते अलग करने का निर्णय लिया. शमिता शेट्टी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह दोनों अच्छे दोस्त हैं और रहेंगे, इससे ज्यादा कुछ नहीं. अब शमिता शेट्टी ने एक अजीबो-गरीब पोस्ट शेयर कर फैन्स को इमोशनल कर दिया है. 

Advertisement

शमिता ने शेयर की पोस्ट
शमिता शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा है, "सच्चाई ग्रे नहीं होती. या तो यह ब्लैक होती है या फिर व्हाइट. या तो आप सच्चे होते हो पूरी तरह या फिर नहीं होते हो. और मुझे लगता है कि लोगों को यह समझना चाहिए. आप केवल उसी समय सच्चे नहीं हो सकते हैं, जब आपका मन होता है." इसके बाद शमिता शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक पेंटिंग बनाती नजर आ रही हैं. 

इस वीडियो को शेयर कर शमिता शेट्टी ने लिखा, "आर्ट एक वह चीज है जो मुझे खुशी देती है. मैं अच्छी तरह सांस ले पाती हूं. आप वही करें, जिससे आपको खुशी मिले. उन्हीं लोगों के साथ रहें जो आपके चेहरे पर मुस्कान लेकर आते हैं." वीडियो शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान ने बनाया है. इसका क्रेडिट भी शमिता शेट्टी ने वीडियो में दिया है. वीडियो को अच्छी तरह से एडिट किया गया है. खुद को शमिता शेट्टी ने प्राउड मासी बताया है. 

Advertisement

शमिता शेट्टी और राकेश बापट की पहली मुलाकात रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' में हुई थी. इसी शो में दोनों का प्यार परवान चढ़ा था. दोनों ही टॉप फेवरेट कपल बन गए थे. जब शो खत्म हुआ तो दोनों को अक्सर साथ में पार्टीज और डिनर डेट्स पर स्पॉट किया गया. बाद में अचानक ही दोनों के ब्रेकअप की खबरें आने लगी थीं. अब आखिरकार कपल ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement