Advertisement

BB15 Upcoming: Shamita Shetty ने Tejasswi Prakash को VIP जोन से किया बाहर, भड़की एक्ट्रेस बोलीं- करण से दोस्ती करने के लिए मर रही है

गुस्से में शमिता तेजस्वी को कहती हैं कि वो बहुत ज्यादा इनसिक्योर हैं. शमिता तेजस्वी से यह भी कहती हैं कि उन्होंने जितना जहर उगला है उनके खिलाफ वो ऑडियंस ने देखा है. लेकिन तेजस्वी चिल्लाकर कहती हैं- मैं बहुत कॉन्फिडेंट गर्लफ्रेंड हूं. मुझे इनसिक्योर मत कहो.

तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST
  • शमिता ने तेजस्वी को वीआईपी जोन से किया बाहर
  • शमिता पर भड़कीं तेजस्वी

लव ट्रायंगल बिग बॉस के हर सीजन में देखने को मिलते हैं. लेकिन इस बार शो देखकर ऐसा लगता है कि तेजस्वी प्रकाश अपनी इनसिक्योरिटी की वजह से खुद ही शमिता शेट्टी का नाम अपने लव कनेक्शन करण कुंद्रा के साथ जोड़ रही हैं. तेजस्वी शो में कई बार करण से शमिता संग उनकी दोस्ती को लेकर सवाल करती हुई नजर आती हैं, जबकि करण और शमिता कई बार तेजस्वी को यह यकीन दिला चुके हैं कि वो सिर्फ दोस्त हैं. 

Advertisement

करण संग रिश्ते को लेकर तेजस्वी ने शमिता पर उठाए सवाल

अब शो के अपकमिंग एपिसोड में तेजस्वी एक बार फिर अपनी इनसिक्योरिटी की भड़ास शमिता शेट्टी पर निकालती हुई नजर आने वाली हैं. शमिता शेट्टी घर की नई कैप्टन बन गई हैं. ऐसे में बिग बॉस शमिता को एक खास अधिकार देकर पूछते हैं कि वो सुरक्षित घरवालों राखी, करण और तेजस्वी में से किसे डाउनग्रेड करके उनसे टिकट-टू-फिनाले छीनना चाहती हैं.

शमिता शेट्टी तेजस्वी का नाम लेती हैं. अपना नाम सुनकर तेजस्वी इतना गुस्सा हो जाती हैं कि वो शमिता से उन्हें बाहर करने का कारण जानने के बजाए करण संग उनके रिश्ते को लेकर सवाल उठाने लगती हैं. 


Bigg Boss 15, 11th Jan 2022, Written Updates: Shamita Shetty बनीं घर की नई कैप्टन, करण संग रोमांटिक हुईं तेजस्वी 

 'बाल पकड़कर निकालूंगा, कंटेस्टेंट्स को गाली देना', कितना जायज है नेशनल टीवी पर Salman Khan का रवैया? 

Advertisement

वीडियो में आप देख सकते हैं कि तेजस्वी शमिता से कहती हैं- आपके मन में हमेशा से मेरे लिए प्रॉब्लम है. आपने बोला था कि आप राखी को निकालेंगी. अपने दम पर बोलिए कि आप अपने स्ट्रॉन्ग कॉम्पिटिशन को हटा रही हैं.

इसपर शमिता कहती हैं- आपके बॉयफ्रेंड को ही रखा है मैंने. तेजस्वी आगे कहती हैं- इतनी मरे जा रही हो करण से दोस्ती करने के लिए तो उससे भी तो पूछो उसे मेरे साथ रहना है या दोस्ती करनी है. 

तेजस्वी ने शमिता पर लगाया करण के करीब जाने का आरोप

शमिता आगे तेजस्वी से पूछती दिख रही हैं- क्या कहा तुमने कि मैं तुम्हारे बॉयफ्रेंड के करीब जाना चाहती हूं. इसपर तेजस्वी कहती हैं- हां.

गुस्से में शमिता तेजस्वी को कहती हैं कि वो बहुत ज्यादा इनसिक्योर हैं. शमिता तेजस्वी से यह भी कहती हैं कि उन्होंने जितना जहर उगला है उनके खिलाफ वो ऑडियंस ने देखा है. लेकिन तेजस्वी चिल्लाकर कहती हैं- मैं बहुत कॉन्फिडेंट गर्लफ्रेंड हूं. मुझे इनसिक्योर मत कहो.

तेजस्वी आगे कहती हैं- आपके साथ इतना फेवरेटिज्म हुआ है. आप अपनी इंजरी की वजह से नॉमिनेशन से बची हैं. इस पर शमिता गुस्से में कहती हैं- तुम मेरी इंजरी से भी इनसिक्योर हो, शर्म आनी चाहिए तुम्हें. प्रोमो देखकर तो यह साफ है कि शो के कमिंग एपिसोड में ऑडियंस को शमिता और तेजस्वी के बीच जबरदस्त कैट फाइट देखने को मिलने वाली है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement