Advertisement

BB15: Shamita Shetty के कंधे में लगी चोट का उड़ाया था Rakhi Sawant ने मजाक, मां सुनंदा शेट्टी ने किया रिएक्ट

शमिता शेट्टी के राखी ब्रदर राजीव अदातिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए राखी सावंत की क्लास लगाई थी. साथ ही उन्होंने कहा था कि शमिता की कंधे की चोट झूठी और फेक नहीं है. वह सच में दर्द में हैं.

सुनंदा शेट्टी, शमिता शेट्टी सुनंदा शेट्टी, शमिता शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST
  • राखी ने उड़ाया शमिता की चोट का मजाक
  • मां सुनंदा शेट्टी ने किया रिएक्ट

टीवी के पॉपुलर शो 'बिग बॉस 15' की सदस्य और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी रियलिटी शो का काफी करीब से फॉलो कर रही हैं. वह अपनी बेटी का पूरा सपोर्ट कर रही हैं. शमिता शेट्टी भी घर के अंदर अकेले ही खेल रही हैं. वह किसी के भी साथ अलाइंस नहीं बना रही हैं. हाल ही में 'वीकेंड का वार' एपिसोड में राखी सावंत ने शमिता शेट्टी पर कई इल्जाम लगाए. उनका कहना था कि जब बरतन धोने और सफाई की बारी आती है तो शमिता शेट्टी के कंधे में दर्द होने लगता है. वहीं, जब उन्हें बालों में ब्लो ड्रायर करना होता है तो उनके कंधे में कोई तकलीफ नहीं होती. इसके साथ ही कंधे में लगी चोट का भी राखी सावंत ने मजाक उड़ाया था. 

Advertisement

सुनंदा शेट्टी ने किया रिएक्ट
इससे पहले शमिता शेट्टी के राखी ब्रदर राजीव अदातिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए राखी सावंत की क्लास लगाई थी. साथ ही उन्होंने कहा था कि शमिता की कंधे की चोट झूठी और फेक नहीं है. वह सच में दर्द में हैं. अब मां सुनंदा शेट्टी का शमिता को सपोर्ट मिला है. सुनंदा शेट्टी ने राखी की इस हरकत पर रिएक्ट किया है. सुनंद शेट्टी ने कहा, "शमिता को सच में टास्क के दौरान चोट लगी थी. खराब एमआरआई रिपोर्ट्स के बावजूद उन्होंने टास्क खुद खेला. क्विट नहीं किया. हम सभी शमिता की चोट को लेकर काफी चिंतित हो गए थे, लेकिन साथ ही हम सभी ने उनके निर्णय की इज्जत की."

सुनंदा शेट्टी ने आगे कहा कि हाल ही में प्रसारित हुए एक एपिसोड में जिस तरह घरवालों ने शमिता शेट्टी के फ्रोजन कंधे का मजाक उड़ाया, वह मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा. मैं काफी अपसेट थी. कहना पड़ेगा कि चैनल ने शमिता शेट्टी की दवाइयों का काफी ख्याल रखा, लेकिन वहीं घरवाले इसमें पीछे नजर आए और उसकी चोट का मजाक बनाते दिखाई दिए. 

Advertisement

दर्द में Shamita Shetty, राखी सावंत ने उड़ाया मजाक, सपोर्ट में उतरीं Shilpa Shetty

सुनंदा कहती हैं कि दर्द के बावजूद शमिता ने अपना काम किया. मेडिल एडवाइस के मुताबिक, शमिता को आराम करना था, लेकिन उन्होंने हार न मानकर टास्क पूरा खेलने का निर्णय लिया. एक मां होने के नाते मुझे अपनी बेटी पर गर्व है. वह खेल में अपना 100 प्रतिशत दे रही है. खेल को सच्चाई, क्लैरिटी, ईमादारी और साफ नियत के साथ खेल रही है. उम्मीद करती हूं और प्रार्थना भी कि वह जीतकर आए और अपनी लड़ाई खुद ही लड़े. परिवार उनकी पूरी जर्नी पर गर्व करता है. शमिता के फैन्स उनपर इसी तरह प्यार और सपोर्ट बरसाते रहें. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement