Advertisement

Shamita Shetty-Raqesh Bapat Breakup: राकेश-शमिता का हुआ ब्रेकअप, कपल ने कहा- 'अब हम साथ नहीं'

Shamita Shetty-Raqesh Bapat Breakup: काफी वक्त से शमिता शेट्टी और राकेश बापट के ब्रेकअप की खबरें सोशल मीडिया पर उड़ती आ रही थीं. पर कपल ने हमेशा ही इन खबरों को गलत बताया. आखिर में वो वक्त भी आ गया जब शमिता और राकेश ने खुद अपने ब्रेकअप की बात दुनिया को बता दी.

राकेश बापट, शमिता शेट्टी राकेश बापट, शमिता शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

Shamita Shetty-Raqesh Bapat Breakup: शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Raqesh Bapat) को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है. बिग बॉस ओटीटी में अपनी मोहब्बत से सबका दिल जीतने वाले शमिता-राकेश का ब्रेकअप हो गया है. कपल ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करके अपने ब्रेकअप की जानकारी शेयर की है. 

शमिता-राकेश हुए अलग 
शमिता शेट्टी और राकेश बापट की रोमांटिक लव स्टोरी की शुरूआत करण जौहर के शो बिग बॉस ओटीटी से हुई थी. रियलिटी शो में पहले दोनों की दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. शो खत्म हो गया था, लेकिन इनके प्यार के चर्चे कम नहीं हुए. दोनों को अकसर साथ में घूमते-फिरते देखा गया. सोशल मीडिया पर भी शमिता-राकेश अपनी मोहब्बत का इजहार करते रहते थे. वहीं अब कपल के ब्रेकअप की न्यूज ने फैंस का दिल का तोड़ दिया है. 

Advertisement
राकेश बापट इंस्टाग्राम स्टोरी

शमिता के साथ ब्रेकअप को लेकर राकेश बापट ने एक सोशल मीडिया पोस्ट भी शेयर की है. वो लिखते हैं, मैं सबको बताना चाहता हूं कि मैं और शमिता अब साथ नहीं हैं. नियति ने हमें बहुत अलग परिस्थितियों में मिलवाया. शारा परिवार के सपोर्ट और प्यार के लिये शुक्रिया. मुझे पता है कि ये जानकर आपका दिल टूट जायेगा. पर आशा करता हूं कि आप हम दोनों पर अलग-अलग प्यार बरसाते रहेंगे. हमेशा आपके सपोर्ट की जरूरत रहेगी. 

शमिता शेट्टी ब्रेकअप पोस्ट

शमिता ने भी शेयर की ब्रेकअप पोस्ट 
राकेश बापट के अलावा शमिता शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर ब्रेकअप की अनाउंसमेंट की है. राकेश और शमिता के ब्रेकअप के बारे में जानकर हर किसी के मन में कई सवाल आ रहे हैं. काफी वक्त से शमिता शेट्टी और राकेश बापट के ब्रेकअप की खबरें सोशल मीडिया पर उड़ती आ रही थीं. पर कपल ने हमेशा ही इन खबरों को गलत बताया. आखिर में वो वक्त भी आ गया जब शमिता और राकेश ने खुद अपने ब्रेकअप की बात दुनिया को बता दी.

Advertisement

शमिता और राकेश क्यों अलग हुए हैं अभी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. पर उम्मीद करते हैं कि शमिता और राकेश के फैंस इन्हें जैसे कल प्यार करते थे. वैसे ही आगे भी करते रहेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement