Advertisement

TV की बहुरानियों पर भारी पड़ेगी 'शरारा गर्ल', किसमें BB15 की ट्रॉफी जीतने का दम?

रश्मि देसाई, तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी. तीनों ही स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं, दो टीवी की बहुरानियां हैं तो एक बॉलीवुड की शरारा गर्ल. इस रिपोर्ट में जानते हैं बीबी15 जीतने का किसमें कितना है दम. कौन किसपर भारी पड़ेगा, बहुरानियों को बॉलीवुड डीवा पटखनी देंगी या बहुओं का पलड़ा भारी होगा?

तेजस्वी प्रकाश-रश्मि देसाई-शमिता शेट्टी तेजस्वी प्रकाश-रश्मि देसाई-शमिता शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST
  • 29-30 जनवरी को बिग बॉस का फिनाले
  • बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी से उठा पर्दा

रियलिटी शो बिग बॉस फिनाले से 1 दिन दूर है. 29-30 जनवरी को मालूम चल जाएगा कि सीजन 15 की ट्रॉफी कौन अपने नाम करता है. शो को उसके टॉप-6 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं. इनमें तीन फीमेल्स हैं. रश्मि देसाई, तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी. तीनों ही स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं, दो टीवी की बहुरानियां हैं तो एक बॉलीवुड की शरारा गर्ल. इस रिपोर्ट में जानते हैं बीबी15 जीतने का किसमें कितना है दम. कौन किसपर भारी पड़ेगा, बहुरानियों को बॉलीवुड डीवा पटखनी देंगी या बहुओं का पलड़ा भारी होगा?

Advertisement

शमिता शेट्टी
शमिता शेट्टी की बिग बॉस जर्नी में काफी परेशानियां आई हैं. कई मौकों पर शमिता पर पर्सनल अटैक हुए हैं. शमिता को बीबी 15 की क्लासी और डिगनिफाइड कंटेस्टेंट माना जाता है. जिनकी सूझ बूझ उनके एक्शन में दिखती है. क्लासी शमिता की बिग बॉस जर्नी बाकी दो एक्ट्रेसेज से ज्यादा रही है. क्योंकि वे बीबी ओटीटी के बाद बीबी 15 में आईं. शमिता के गेम में ओटीटी से  काफी बदलाव आया है. उनके मुद्दों में दम होता है.

अपनी शातिर बाजी से कहें  या चालाकी से शमिता हमेशा गेम में आगे बनी रही हैं. शमिता के लिए उनकी बहन शिल्पा शेट्टी वोट अपील कर रही हैं. शमिता को फैंस और सेलेब्स का अच्छा खासा सपोर्ट मिल रहा है. शमिता को इस शो ने फिजीकली, मेंटली, इमोशनली ड्रेन किया है. शमिता यकीनन रश्मि-तेजस्वी पर भारी पड़ती दिख रही हैं.

Advertisement

Shweta Tiwari controversial statement: 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं' क्यों श्वेता तिवारी ने दिया ऐसा विवादित बयान?
 

रश्मि देसाई
बिग बॉस 13 जीतने से चूकीं रश्मि देसाई सीजन 15 में आकर धमाल मचा रही  हैं. क्योंकि  रश्मि  मिड सीजन आई हैं. ऐसे में  तेजस्वी-शमिता  के मुकाबले उनकी जर्नी कम रही है. लेकिन जनता के वोटों ने रश्मि को बचाकर साबित किया है कि वो उनसे कितना प्यार करते हैं. रश्मि चाहे मिड सीजन आईं लेकिन वो गेम  में  भरपूर दिखी हैं. चाहें उमर रियाज संग दोस्ती  का एंगल हो या  देवोलीना संग दुश्मनी का. रश्मि टीवी की बड़ी अदाकारा भी हैं, जो सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. ऐसे में रश्मि का जीतना सबसे बड़ा सरप्राइजिंग फैक्ट हो सकता है.

Sanya Malhotra की फोटो लेने में गिरा फोटोग्राफर, एक्ट्रेस ने की मदद, हुई तारीफ, Video
 

तेजस्वी प्रकाश
बीबी 15 की चुलबुली कंटेस्टेंट तेजस्वी  प्रकाश शुरुआत में काफी एंटरटेन कर रही थीं.  लेकिन बाद में करण कुंद्रा के प्यार में वो ऐसा फंसीं कि लव एंगल में ही बिजी हो गईं. शो के मिड में तेजस्वी कहीं लॉस्ट दिखीं. अब फिनाले के करीब आकर तेजस्वी ने अपने गेम को एग्रेसिव किया है. चाहे वो शमिता शेट्टी पर निशाना साधना हो, टास्क में हिंसक होना हो या अपने प्यार करण के लिए पोजेसिव होना. तेजस्वी को लेकर बीते दिनों शो में आए पंडितजी ने उनके जीतने  के चांस बताए थे. तेजस्वी शो जीतती हैं या नहीं अब ये तो फिनाले की रात ही पता चलेगा.

Advertisement

बिग बॉस 15 जीतने का दम तो तीनों एक्ट्रेसेज में है, तीनों की मेहनत भी कम नहीं है. आपको बीबी ट्रॉफी जीतने का दम किसमें नजर आता है, हमें जरूर बताएं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement