Advertisement

शमिता शेट्टी ने शुरू की खतरों की खिलाड़ी की शूटिंग, डेंगू से थीं पीड़ित

शमिता शेट्टी ने अर्जेंटीना में खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग शुरू कर दी है.

शमिता शेट्टी शमिता शेट्टी
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

शमिता शेट्टी ने अर्जेंटीना में 'खतरों के खिलाड़ी' की शूटिंग शुरू कर दी है. पिछले कुछ समय से वो डेंगू से पीड़ित थी, जिस वजह से वो शूट नहीं कर पा रही थीं. डॉक्टर्स ने उन्हें आराम की सलाह दी थी.

खबरें आ रही थीं कि वो भारत लौट आएंगी, लेकिन वो शो को बीच में छोड़ वापस नहीं आना चाहती थीं. इसलिए वो वहीं आराम कर रही थीं. हालांकि वो अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी है.

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी-9 में स्टंट करते वक्त घायल हुए विकास गुप्ता

शमिता ने गुरुवार से शूटिंग शुरू की. उन्होंने मिड डे कहा- 'मैं धीरे-धीरे ठीक हो रही हूं. मैंने शूटिंग शुरू कर दी है. मैंने कल स्टंट किए. मैं इस शो में अपना बेस्ट देना चाहती हूं.'

वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि जिस दिन शमिता अर्जेंटीना आई थीं, उसी दिन वो बीमार हो गई थीं.

'खतरों के खिलाड़ी' में खतरनाक स्टंट करते नजर आएंगे ये सेलेब्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें इस शो के लिए भारी भरकम फीस दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement