Advertisement

Bigg Boss 15 में Shamita Shetty का कमबैक, आते ही Nishant Bhat पर किए तीखे वार

शमिता शेट्टी शो में कमबैक कर चुकी हैं. शमिता शेट्टी ने आते ही निशांत भट्ट पर तीखे वार किए हैं. शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें शमिता शेट्टी ने निशांत भट्ट को कठघरे में खड़ा किया. फिर निशांत पर आरोप लगाए कि वो रिश्तों का फायदा उठाते हैं. 

शमिता शेट्टी शमिता शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST
  • बिग बॉस 15 में लौटीं शमिता शेट्टी
  • आते ही निशांत भट्ट पर किया हमला
  • घर में आएंगे 3 नए खिलाड़ी

बिग बॉस 15 में शमिता शेट्टी को मेडिकल इश्यू के चलते डॉक्टर्स की सलाह पर चेकअप के लिए शो से बाहर जाना पड़ा था. शमिता शेट्टी की गैरमौजूदगी में बीबी हाउस में काफी कुछ हुआ. अपकमिंग एपिसोड में वीकेंड का वार से पहले शमिता शेट्टी की घर में एंट्री दिखाई जाएगी.

शमिता की घर में वापसी, निशांत भट्ट पर साधा निशाना

Advertisement

शमिता शेट्टी शो में कमबैक कर चुकी हैं. शमिता शेट्टी ने आते ही निशांत भट्ट पर तीखे वार किए हैं. शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें शमिता शेट्टी ने निशांत भट्ट को कठघरे में खड़ा किया. फिर निशांत पर आरोप लगाए कि वो रिश्तों का फायदा उठाते हैं. 

BB: Salman Khan के सामने घरवालों के संस्कारों पर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने उठाए सवाल, भड़कीं देवोलीना
 

शमिता ने निशांत से पूछा- रिश्ते जरूरी हैं या गेम? जवाब में निशांत ने कहा कि उनके लिए दोनों जरूरी हैं. शमिता ने भड़कते हुए कहा- आप हमारे ऊपर चलकर आगे गए हो. आपके एक्शन शब्दों से ज्यादा बोलते हैं. रिश्ते गए तो गए भाड़ में. निशांत और शमिता का पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है. गेम में सपोर्ट ना करने की वजह से शमिता, निशांत से नाराज हैं.

Advertisement

मां बनने के बाद Preity Zinta का फिल्मों में कमबैक, निभाएंगी कश्मीरी महिला का रोल
 

शमिता का मानना है कि निशांत ने उन्हें धोखा दिया. दोनों के बीच की जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. दोनों ने बिग बॉस ओटीटी में पार्टिसिपेट किया था. निशांत और शमिता की बीबी ओटीटी में काफी लड़ाईयां हुई थीं. बीबी 15 में हुए हाल ही के विवाद से पहले उनकी ट्यूनिंग सही चल रही थी. पर अब सलमान खान के शो में भी उनकी नहीं बन रही है. फैंस तो यही चाहते हैं वे दोनों अनबन खत्म कर फिर से दोस्त बन जाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement