Advertisement

Shark Tank India फेम Ashneer Grover के इस्तीफे के बाद इंटरनेट पर छाए फनी मीम्स, यूजर्स बोले- भाई तू नौकरी ढूंढ

शार्क टैंक इंडिया शो के जज रहे अशनीर ग्रोवर ने भारतपे और कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है. अशनीर के इस्तीफा देने की खबर सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स कई फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं.

अशनीर ग्रोवर अशनीर ग्रोवर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST
  • अशनीर ग्रोवर ने दिया इस्तीफा
  • सोशल मीडिया यूजर्स अशनीर ग्रोवर का उड़ा रहे मजाक

बिजनेस टीवी रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया के जज रहे अशनीर ग्रोवर को शो की वजह से काफी पॉपुलैरिटी मिली है. लेकिन वो कई विवादों में भी फंसते दिखे. हैरानी की बात ये है कि BharatPe के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने कंपनी और इसके बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है.  

अशनीर ग्रोवर के भारतपे से बाहर निकलने की खबर जैसे ही सामने आई, इंटरनेट यूजर्स ने शो शार्क टैंक इंडिया में उनकी बोली हुई फेमस लाइन्स पर फनी मीम्स शेयर करने शुरू कर दिए. शो के दौरान अशनीर ने कुछ लाइनें कही थीं, जिनपर अब यूजर्स मीम्स बना रहे हैं. अशनीर ने कहा था- 'ये सब दोगलापन है', 'अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हो', 'तुझसे ना हो पाएगा'. 

Advertisement

सोशल ंमीडिया पर छाए फनी मीम्स

अशनीर ग्रोवर के भारतपे से इस्तीफा देने के बाद एक यूजर ने मीम शेयर किया, जिसमें पब्लिक की तरफ से उनके लिए उन्हीं का डायलॉग लिखा गया है- भाई तू नौकरी ढूंढ. तुझसे ना हो पाएगा. 

 

 

एक दूसरे यूजर ने दीपिका पादुकोण के फेमस गाने बलम पिचकारी से एक्ट्रेस की फोटो शेयर की और फोटो पर शार्क टैंक इंडिया में अशनीर ग्रोवर द्वारा रिजेक्टेड कंटेस्टेंट्स की तरफ से लिखा- इतना मजा क्यों आ रहा है?

 

यहां देखें यूजर्स कैसे-कैसे मीम्स शेयर कर रहे हैं-

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अशनीर ग्रोवर ने क्यों दिया इस्तीफा?
अशनीर ग्रोवर को सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिटरेशन सेंटर (SIAC) में अपनी ही कंपनी भारतपे के खिलाफ एक मामले में हार का सामना करना पड़ा है. दरअसल, भारतपे उनके खिलाफ जांच शुरू कर रही थी, जिसके बाद उन्होंने इस जांच पर रोक की मांग करते हुए एसआईएसी में याचिका दायर की थी. इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. एसआईएसी का फैसला आने के बाद ही ग्रोवर ने भारतपे से इस्तीफा दिया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement