Advertisement

अस्पताल में भर्ती हुए शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल, टूटा हाथ, शेयर किया दर्द

51 साल की उम्र में भी अनुपम मित्तल फिट और फाइन हैं. वो हेल्दी डाइट और वर्कआउट पर काफी फोकस करते हैं. हाल ही में शार्क टैंक इंडिया जज ने हॉस्पिटल के बेड से फोटोज और वीडियो शेयर करके फैंस को उनकी चोट की अपडेट दी. 

अनुपम मित्तल अनुपम मित्तल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:37 AM IST

शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन दर्शकों को काफी पसंद आया. शो को लेकर कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है. हालांकि, इस बार जो अपडेट सामने आई है वो थोड़ी परेशान करने वाली है. शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल के हाथ में चोट आ गई है और उन्होंने फैंस के लिए एक मैसेज शेयर किया है. 

अनुपम मित्तल का टूटा हाथ

Advertisement

51 साल की उम्र में भी अनुपम मित्तल फिट और फाइन हैं. वो हेल्दी डाइट और वर्कआउट पर काफी फोकस करते हैं. हाल ही में शार्क टैंक इंडिया जज ने हॉस्पिटल के बेड से फोटोज और वीडियो शेयर करके फैंस को उनकी चोट की जानकारी दी. 

अनुपम मित्तल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए दिख रहे हैं. इसके बाद दूसरी तस्वीर में उनके हाथ में प्लास्टर बंधा हुआ दिख रहा है. सर्जरी के बाद वो मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. अनुपम मित्तल ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मंजिल जब दूर हो जाए तो और मेहनत से फाइट करो. 

इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि वो कई सालों से अपने आप को शेप में लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जब वो लक्ष्य तक पहुंच जाते हैं, तो जिंदगी उन्हें पीछे धकेल देती है. 

Advertisement

फैंस हुए परेशान 

अनुपम मित्तल की पोस्ट देखने के बाद फैंस उन्हें लेकर परेशान नजर आ रहे हैं. हर कोई ये जानना चाह रहा है कि आखिर उन्हें चोट कैसे आई. अनुपम मित्तल के चाहने वाले लगातार उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. 

कपिल शर्मा शो पर अनुपम मित्तल वर्कआउट के प्रति अपना प्यार और फोकस जाहिर कर चुके हैं. शो में उन्होंने फिटनेस पर बात करते हुए कहा कि वो कई तरह की एक्सरसाइज और योगा करते हैं. इससे वो शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहते हैं. फिजिकल एक्टिविटी उन्हें खुशी देती है.

वहीं अगर अनुपम मित्तल की प्रोफेशनल लाइफ पर नजर डालें, तो वो Shaadi.com के फांउडर हैं. कंपनी की शुरुआत उन्होंने 1996 में की थी, Shaadi.com  आज एक बड़ा ब्रांड बन गया है. 
 
Get Well Soon Anupam Mittal!

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement