
बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया फरवरी में खत्म हो गया मगर शो के जजेस और कंटेस्टेंट्स अभी भी सुर्खियों में हैं. लेंसकार्ट के सीईओ पीयूष बंसल ने महाराष्ट्र के किसान जुगाड़ू कमलेश से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनके काम और फॉर्मिंग करने के उनके तरीकों के बारे में बताया है. उन्होंने सिर्फ जुगाड़ू कमलेश के काम को लेकर अपडेट ही नहीं दिए हैं बल्कि कुछ फोटोज भी शेयर की है जिसमें वे अपनी आइडियोलॉजी के मुताबिक फार्मिंग कर रहे हैं.
जुगाड़ू कमलेश का कमाल
कमलेश जब शो में आए थे तब उन्होंने एक कॉन्सेप्ट पिच किया था. इसमें उन्होंने पेस्टिसाइड्स स्प्रे को हैंड ड्रॉन ट्रॉली कार्ट के फॉर्म में कन्वर्ट करके फार्म में युटिलाइज करने की बात कही थी. उन्होंने दावा किया था कि इससे फार्मर्स को काफी मदद मिलेगी और खेतों में पेस्टिसाइड्स छिड़कने का उनका काम बहुत आसान हो जाएगा. पीयूष ने कमलेश के आइडिया से इंप्रेस होकर उन्हें फाइनेंशियल मदद दी थी. उन्होंने जुगाड़ू कमलेश की कंपनी 'KG Agrotech' के लिए 20 लाख रुपये का लोन जीरो पर्सेंट इंटरेस्ट रेट पर दिया था. कमलेश ने इसे विनम्रता से स्वीकार भी कर लिया था.
अब पीयूष ने लोगों की डिमांड पर अपनी तरफ से कमलेश के काम को लेकर अपडेट दिया है और कुछ फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने कमलेश की पूरी आइडियोलॉजी को स्टेप बाई स्टेप कैप्शन में समझाया भी है. पीयूष ने बताया कि इस प्लान को अमल में लाने के लिए और इसे कन्ज्यूमर वेलिडेशन के लेवल तक पहुंचाने के लिए इंडस्ट्रियल डिजाइनर की टीम कमलेश के गांव, मालेगांव गई हुई थी.
पीयूष ने शेयर किया वीडियो
पीयूष ने अपनी ओर से दर्शकों को बताया कि किस तरह से वे एक इंसान की सोच को अमल में लाने की किवायद में अपना सहयोग दे रहे हैं और उस वजह से कई सारे लोगों का भला हो रहा है. जुगाड़ू कमलेश सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. वे कोई नया नाम नहीं हैं. उनकी एक सोच ने कई सारे किसानों को नई दिशा दी है. अपनी प्रेजेंटेशन स्टाइल से उन्होंने लोगों का दिल और भरोसा दोनों जीता है. उन्होंने देश के लाखों किसानों की समस्या को ना सिर्फ समझा बल्कि उसका उचित समाधान निकालने की कोशिश की.