Advertisement

पत्नी को म‍िला सोना बेचा, दहेज की रकम भी जोड़कर खड़ी की कंपनी, शार्क्स टैंक में क्रैक हुई डील

सोनी टीवी के रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया पर हाल ही में एक ऐसी घटना घटी जिससे सभी शार्क्स दंग रह गए. एक फाउंडर ने अपनी प्रेजेंटेशन के दौरान बताया कि उनके पति ने शादी में मिला दहेज और सोना बेचकर अपनी कंपनी में पैसे डाले. इस बात को सुनकर अनुपम मित्तल को विश्वास नहीं हो पाया.

शार्क टैंक इंडिया के अनुपम मित्तल शार्क टैंक इंडिया के अनुपम मित्तल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

टीवी पर बिजनेस डील्स का होना एक समय पर बहुत बड़ी बात हुआ करती थी. लेकिन आज के समय में हमें 'शार्क टैंक इंडिया' जैसे शोज देखने को मिल रहे हैं. जहां नए-नए स्टार्टअप चलाने वाले फाउंडर्स आकर बड़े-बड़े बिजनेसमैन्स के पास उनकी कंपनी में हिस्सेदारी का ऑफर लेकर आते हैं. वो अपनी कंपनी के कुछ शेयर का कुछ प्राइज लगाते हैं जिससे इनवेस्टमेंट की कुल वैल्यूएशन निकाली जाती है. 

Advertisement

पिछले तीन सीजन्स में शार्क टैंक पर कई सारे पिचर्स आ चुके हैं जो अपनी कंपनी में इनवेस्टमेंट के इरादे से नए-नए बिजनेस आइडियाज लेकर आए हैं. जिसमें से सिर्फ कुछ ही या तो एक बड़ी डील या फिर शार्क्स को अपने आइडिया से इंप्रेस कर पाए हैं. अब चौथे सीजन में भी नए फाउंडर्स आ रहे हैं जो शार्क्स को अपने बिजनेस आइडिया से लुभा रहे हैं. 

फाउंडर की बातें सुन चौंक गए शार्क, दिया ये रिएक्शन

हाल ही में शार्क टैंक इंडिया के एक एपिसोड में बहुत अजीब घटना घटी. चार फाउंडर्स किसानों के लिए अपनी ऑनलाइन मार्केटप्लेस 'F2DS' कंपनी का आइडिया पिच करने पहुंचे. अपनी प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने कई बड़े-बड़े दावे किए जिसे सुनकर वहां मौजूद शार्क्स दंग रह गए. उन्हें फाउंडर्स की बातों पर भरोसा नहीं हुआ. आगे उन्होंने शार्क्स को ये भी बताया कि उन्होंने पहले कंपनी के लिए 20 लाख रुपये, 20 करोड़ के वैल्यूएशन के हिसाब से ऊठाए थे. जिसपर नमिता थापर को यकीन नहीं हुआ था. 

Advertisement

इस दौरान वहां शांति से बैठे बिजनेसमैन अनुपम मित्तल ने फाउंडर्स के बीच मौजूद एक लड़की की तरफ इशारा किया और उनसे कंपनी में उनका रोल पूछा. उस लड़की ने बताया कि वो कंपनी की डायरेक्टर हैं और कंपनी का 51% शेयर होल्ड करती हैं. जिसपर अनुपम ने कहा कि आप एक 'साइलेंट पार्टनर' हैं. इसके आगे उन्होंने उस लड़की से इतने ज्यादा शेयर्स होने का कारण भी जाना. लड़की ने जवाब दिया, 'मेरे परिवार ने मुझे शादी पर गिफ्ट में 40 लाख रुपये दिए थे और मैं उन पैसों से अपना घर लेना चाहती थी जिसके लिए उन्हें बचा रही थी. लेकिन मेरे पति नीरज जो कंपनी के सीईओ हैं उन्होंने वो पैसे ले लिए.'

शादी पर गिफ्ट में मिले पैसों से खड़ी की कंपनी, बेचा सोना

जब फाउंडर्स से आगे पूछा गया कि क्या सिर्फ 40 लाख ही कंपनी में उनका पूरा सहयोग रहा, तो इसपर कंपनी के सीओओ ने बताया कि नहीं उन्होंने उनका सोना भी बेच दिया था. इस बात को सुनकर अनुपम मित्तल और बाकी शार्क्स दंग रह गए. मानो उनका चेहरा पीला पड़ गया था. अनुपम ने आगे लड़की से पूछा कि क्या उन्हें कंपनी के 51% शेयर्स सामने से मिले थे या उन्हें इसकी मांग करनी पड़ी थी. तो इसपर उन्होंने जवाब दिया, 'मैंने मांग की थी. मैंने पैसे लगाए थे तो इस हिसाब से मुझे ज्यादा शेयर मिलने चाहिए.'

Advertisement

डायरेक्टर की ये बात सुन वहां मौजूद सभी शार्क्स खड़े होकर ताली बजाने लगे और उनकी इस मांग को सही ठहराते नजर आए. लेकिन इस पूरे वाकये से शार्क्स कंपनी में पैसा लगाने के लिए सहमत नहीं दिखाई दिए. उन्होंने कई तरह के कारण बताए लेकिन अंत में फाउंडर्स को एक डील मिली. पहले तो उन्होंने थोड़ी झिझक दिखाई, लेकिन फिर बाद में फाइनल मिल रही डील को स्वीकार कर लिया. उन्होंने बोट कंपनी के मालिक अमन गुप्ता की डील को स्वीकार किया था.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement