Advertisement

टली Sheezan Khan की जमानत की सुनवाई, तुनिशा सुसाइड मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है एक्टर

तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में शीजान खान को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इस बीच शीजान को लेकर कई बातें सामने आई थी. 7 जनवरी को शीजान की जमानत की सुनवाई कोर्ट में हुई. इस दौरान सरकारी पक्ष और एक्टर के वकीलों ने अपनी बात रखी. सुनवाई को 9 जनवरी तक के लिए टाल दिया गया है.

एक्टर शीजान खान एक्टर शीजान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

तुनिशा शर्मा के सुसाइड केस में आरोपी शीजान खान जमानत अर्जी सुनवाई मामले से लेटेस्ट अपडेट सामने आई है. कोर्ट में सरकारी पक्ष और शीजान के वकीलों के पक्ष को सुना गया. सरकारी पक्ष ने कहा कि पीड़ित परिवार अंतिम संस्कार से जुड़े पूजा पाठ और शांति पाठ के लिए चंडीगढ़ में है. तुनिशा के वकील हाई कोर्ट के एक मामले में सुनवाई के लिए है. 13 जनवरी तक सुनवाई टाली जाए.

Advertisement

टली जमानत पर सुनवाई

इसके जवाब में शीजान खान के वकील ने कहा कि जानबूझकर देरी की जा रही है. शीजान पहले 7 दिन पुलिस हिरासत और अब न्यायिक हिरासत में है. इस मामले में जांच अधिकारी (वालिव पुलिस) ने अपने Say (पक्ष) नहीं फाइल किया है. कोर्ट ने जमानत अर्जी पर सुनवाई सोमवार यानी 9 जनवरी तक के लिए टाल दी गई है.

तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में शीजान खान को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इस बीच शीजान को लेकर कई बातें सामने आई थी. तुनिशा की मां ने शीजान और उसके परिवार पर बड़े आरोप लगाए थे. बताया गया था कि शीजान ने तुनिशा को थप्पड़ मारा था और उसे उर्दू पढ़ने और हिजाब पहनने को कहा करता था. भाई की बदनामी होने देख शीजान खान की बहनों ने बयान भी जारी किया था.

Advertisement

शीजान की बहनों ने दिया था बयान

शीजान की बहन फलक और शफक नाज ने बयान जारी किया था. उसमें लिखा गया था, 'ये देखकर हमारा दिल टूट रहा है कि कैसे हमारी चुप्पी को हमारी कमजोरी समझा गया. शायद इसी को घोर कलयुग कहा जाता है. कुछ मीडिया पोर्टल्स की रिसर्च कहां है जब वो चीजों की रिपोर्टिंग करते हैं. लोगों का कॉमन सेंस कहां है? जो भी लोग शीजान को बदनाम कर रहे हैं वो खुद से ये बात पूछें कि क्या आप सिचुएशन के आधार पर बात कर रहे हैं या एक धर्म की तरफ अपनी नफरत की वजह से बात कर रहे हैं? या फिर आप पिछली बातों के प्रभाव की वजह से बात कर रहे हैं? जाग जाओ यार.'

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा का निधन 24 दिसंबर को हुआ था. एक्ट्रेस ने अपने सीरियल के सेट पर सुसाइड कर लिया था. उनकी मौत की खबर ने सभी का दिल तोड़ दिया था. इंडस्ट्री में तुनिशा को जानने वालों के लिए ये बड़ा झटका था.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement