Advertisement

शीजान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, कोर्ट में हुई पेशी

तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में पुलिस ने एक्टर शीजान खान को गिरफ्तार किया है. 31 दिसंबर को शीजान की कस्टडी खत्म हो रही थी. इसलिए आज शीजान को वसई कोर्ट में पेश किया गया. मामले में 14 दिन तक शीजान खान की पुलिस कस्टडी बढ़ा दी गई है.

शीजान खान शीजान खान
पारस दामा /दीपेश त्रिपाठी
  • मुंबई ,
  • 31 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

20 साल की उम्र में टीवी-बॉलीवुड एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने फांसी लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली. तुनिशा की डेथ हर किसी के लिए बड़ा शॉक है. तुनिशा सुसाइड केस में उनके को-एक्टर शीजान खान को गिरफ्तार किया गया है. शीजान खान पहले 31 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में थे. पर अब वो 14 दिन और पुलिस कस्टडी में रहेंगे. 

खत्म हो रही है शीजान की कस्टडी
तुनिशा शर्मा की मां ने शीजान खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 24 दिसंबर को पुलिस ने शीजान को गिरफ्तार कर लिया था. 31 दिसंबर को शीजान की कस्टडी खत्म हो रही थी. मामले में वालीव पुलिस ने शीजान को वसई कोर्ट में पेश किया. सुनवाई के बाद शीजान खान की कस्टडी 14 दिन तक बढ़ा दी गई है. केस में अब तक कुल 27 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं.

Advertisement

पुलिस ने कोर्ट ेंमें कहा कि शीजान जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. वो अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड नहीं बता रहे हैं. वहीं शीजान के वकील का कहना है कि शीजान का फोन पुलिस के पास है. इसलिये उन्हें कस्टडी की जरूरत नहीं है. 

शीजान के लिए बदल रही थीं तुनिशा
30 दिसंबर को तुनिशा की मां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शीजान को लेकर कई बड़े खुलासे किए. एक्ट्रेस की मां बताती हैं, 'सेट पर आखिरी समय तक मैंने शीजान को समझाने की बहुत कोशिश की. पर उन्होंने मेरी एक बात नहीं सुनी. ये बात घटना से एक दिन पहले की है. तुनिशा ने कहा था कि मैं क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए चंडीगढ़ जाने की सोच रही हूं.' तुनिशा की मां ने मर्डर होने का शक भी जताया है. क्योंकि जब मेकअप रूम का दरवाजा खुला, तो उन्हें हॉस्पिटल ले जाने के लिए वहां कोई कार मौजूद नहीं थी.

Advertisement

एक्ट्रेस की मां का कहना है कि शीजान, तुनिशा पर बर्का पहनने का दबाव भी बना रहा था. इसलिये तुनिशा पहले से काफी बदल चुकी थीं. शीजान ने तुनिशा से शादी करके घर बसाने का वादा किया था. इसलिए वो मुस्लिम कल्चर को अपनाने लगी थीं. तुनिशा, शीजान के परिवार के लिए मुझसे दूर हो रही थी. वो शीजान की खातिर दरगाह जाती थी.' तुनिशा की मां ने शीजान पर ड्रग्स लेने का आरोप भी लगाया है. इसके साथ ही ये भी कहा कि जब तक उनकी बेटी को इंसाफ नहीं मिलता, वो शीजान को छोड़ने वाली नहीं हैं. 

तुनिशा शर्मा और शीजान खान की दोस्ती सीरियल 'अलीबाबा' के सेट पर हुई थी. यहीं दोनों को प्यार हुआ और पिछले 6 महीने से वो रिलेशन में थे. इस दौरान तुनिशा को एहसास हुआ कि शीजान उन्हें धोखा दे रहे हैं. तुनिशा इस बात से इतना टूट गईं कि उन्होंने खुद को ही खत्म कर लिया. 

शीजान की कस्टडी खत्म हो रही है. अब देखते हैं कि मामले में कोर्ट क्या फैसला सुनाती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement