Advertisement

'हमारा गुनाह क्या है?' हॉस्पिटल में एडमिट हुईं शीजान की बहन, मां ने इमोशनल पोस्ट में बयां किया दर्द

शीजान खान की मां ने एक इमोशनल नोट लिखा है. इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कहकशां फैसी ने अपने परिवार की आपबीति सुनाई है. इसके अलावा उन्होंने अस्पताल से फलक नाज की बेड पर लेटे हुए फोटो भी शेयर की है. वो लिखती हैं, 'मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि हमारी को फैमिली को किस बात की सजा मिल रही है?'

शीजान खान, तुनिशा शर्मा, फलक नाज शीजान खान, तुनिशा शर्मा, फलक नाज
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 22 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

तुनिशा शर्मा सुसाइड केस को लगभग एक महीना होने वाला है. मामले में एक्ट्रेस के को-एक्टर और दोस्त शीजान खान न्यायिक हिरासत में हैं. शीजान के वकील कोर्ट से उनकी बेल की अपील कर चुके हैं. पर अब तक उन्हें जमानत पर रिहा नहीं किया गया. वहीं अब खबर आई है कि शीजान की बहन फलक नाज को तबीयत बिगड़ गई है. उनकी कंडीशन इतनी खराब हुई कि उन्हें फौरन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. एक्ट्रेस की मां इंस्टाग्राम पोस्ट में फैमिली का दर्द बयां किया है. 

Advertisement

फलक नाज की बिगड़ी तबीयत 
सोशल मीडिया पर शीजान खान की मां ने एक इमोशनल नोट लिखा है. इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कहकशां फैसी ने अपने परिवार की आपबीती सुनाई है. इसके अलावा उन्होंने अस्पताल से फलक नाज की बेड पर लेटे हुए फोटो भी शेयर की है. 

शीजान की मां छोटी बेटी फलक नाज की बिगड़ी तबीयत का जिक्र करते हुए लिखती हैं, 'मुझे बस ये समझ नहीं आ रहा है कि हमारी फैमिली को किस बात की सजा मिल रही है और क्यों?? शीजान मेरा बेटा पिछले एक महीने से बिना किसी सबूत के कैदियों की तरह जेल में सजा काट रहा है. मेरी बच्ची फलक हॉस्पिटल में एडमिट है. शीजान का छोटा भाई जो ऑटिस्टिक बच्चा है वो बीमार है. क्या एक मां को किसी दूसरे के बच्चे को मां जैसा प्यार करना गुनाह है?? ये गैरकानूनी है.'

Advertisement

आगे वो लिखती हैं, 'क्या फलक को तुनिशा को छोटी बहन की तरह प्यार गुनाह था या गैरकानूनी था?? या फिर शीजान और तुनिशा को अपने रिलेशनशिप को स्पेस देना या ब्रेकअप करना गुनाह था. या वो भी गैरकानूनी था?? क्या हमें उस बच्ची को प्यार करने का हक नहीं था??? हमारा गुनाह क्या है?'

तुनिशा शर्मा ने 25 दिसंबर को शो के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. तुनिशा टेलीविजन के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी थीं. तुनिशा की मां एक्ट्रेस की मौत का जिम्मेदार शीजान को बताया है. वहीं शीजान की फैमिली तुनिशा की मां को दोषी बता रही है. अब इस केस में कौन सही और कौन गलत, इस पर कोर्ट का फैसला आने का इंतजार है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement