Advertisement

नीरज पांडे की फिल्म में काम कर रहीं शेफाली जरीवाला, बताया कैसा होगा रोल

आजतक के साथ खास बातचीत में शेफाली जरीवाला ने बताया, “मैंने नीरज पांडे की एक फिल्म की शूटिंग खत्म की है, जो बहुत जल्द रिलीज होने जा रही है. साथ ही पाइपलाइन में बहुत सारी चीजें हो रही हैं अभी और अब धीरे-धीरे मेरा और भी काम शुरू होगा.''

शेफाली जरीवाला शेफाली जरीवाला
पूजा त्रिवेदी
  • मुंबई,
  • 23 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

बिग बॉस 13 फेम शेफाली जरीवाला जल्द ही फिल्मों में काम करने जा रही हैं. टीवी के पॉपुलर शो में नजर आने के बाद शेफाली ने बड़े पर्दे का रुख कर लिया है. शेफाली ने आजतक से खास बातचीत में बताया कि वह फिल्म डायरेक्टर नीरज पांडे की फिल्म में नजर आएंगी. शेफाली इस फिल्म में लीड रोल निभाती दिखेंगी.

फिल्म के बारे में शेफाली ने बताया

Advertisement

आजतक के साथ खास बातचीत में शेफाली जरीवाला ने बताया, “मैंने नीरज पांडे की एक फिल्म की शूटिंग खत्म की है, जो बहुत जल्द रिलीज होने जा रही है. साथ ही पाइपलाइन में बहुत सारी चीजें हो रही हैं अभी और अब धीरे-धीरे मेरा और भी काम शुरू होगा.''

हालांकि शेफाली जरीवाला ने फिल्म में उनके किरदार और फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया. उन्होंने कहा कि वो अभी कॉन्ट्रैक्ट में है, जहां वो फिलहाल फिल्म को लेकर कुछ खुलासा नहीं कर सकतीं. लेकिन ये तय है कि बॉलीवुड में लीड के तौर पर शेफाली, नीरज की फिल्म से धमाकेदार एंट्री करने को तैयार हैं.

शेफाली ने इस बारे में कहा, “नीरज पांडे की फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है और आगे बहुत कुछ बढ़िया है, जिसके बारे में मैं जल्द सबको बताउंगी. नीरज की फिल्म में मैं लीड हूं. मैं ज्यादा कुछ बता नहीं पाउंगी क्योंकि हम अभी कॉन्ट्रैक्ट में है, तो आप सब को इंतजार करना होगा.”

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा होंगी शेफाली?

वैसे खबरें है कि शेफाली रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के आने वाले नए सीजन में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आएंगी, लेकिन इस बात पर शेफाली का कहना है, “मैं अभी इस पर बात नहीं करना चाहती हूं और मैं कुछ कमेंट नहीं कर सकती हूं.”

वैसे खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन में शेफाली है या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन बॉलीवुड में जरूर एंट्री करने वाली है जो उनके फैन्स के लिए होगा एंटरटेनमेंट का पैकेज. बता दें कि शेफाली जरीवाला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं है और अपनी काफी सारी फोटोज भी शेयर करती हैं. हाल ही में शेफाली अपने पति पराग संग मालदीव में हॉलिडे पर गई थीं. फिलहाल वह नेचर का मजा ले रही हैं और मुंबई से दूर हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement