
पॉपुलर एक्ट्रेस शहनाज गिल के लिए साल 2021 काफी मुश्किलों से भरा रहा. अपने खास दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से वे सदमे में चली गईं और उन्हें संभलने में वक्त लगा. अब एक्ट्रेस ने सच को कुबूल कर आगे बढ़ने का फैसला किया है और वे अब अपने प्रोफेशनल फ्रंट पर फिर से लौट आई हैं. एक्ट्रेस अब अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाती नजर आएंगी. वे नए टैलेंट शो हुनरबाज में नजर आएंगी. शो का नया प्रोमो जारी किया गया है.
शहनाज गिल ने गाया गाना
शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे गाना गाती नजर आ रही हैं. उनका वॉइसओवर भी वीडियो में सुनने में आ रहा है. रांझा गाना उनकी आवाज में बैकग्राउंड में चल रहा है. इसके अलावा वे वीडियो में कह रही हैं कि- मेरे अंदर भी वो हुनर है जो मुझे बहुत ज्यादा खुशी देता है. हुनरबाज वो मंच है जहां आम लोग आते हैं कि जिनके सपने पूरे हो सकें और अपना हुनर वो दिखाते हैं.
वीडियो के साथ शहनाज ने कैप्शन में लिखा है कि- असली हुनर की पहचान होने वाली है सिर्फ 'हुनरबाज देश की शान' पर. 22 जनवरी से हर शनिवार-रविवार रात 9 बजे सिर्फ कलर्स टीवी पर. जैसे ही फैंस को ये खबर मिली तो वे काफी खुश नजर आए. शहनाज को इस नए अंदाज में देखने के लिए बेसब्र और उत्साहित नजर आए. फैंस शहनाज को बेस्ट ऑफ लक कह रहे हैं.
TKSS: Kapil Sharma से क्यों बोलीं Farah Khan, 'मेरा करियर तो डूबेगा Shakira को क्यों डूबा रहे हो'
परिणीति चोपड़ा बनी हैं जज
हुनरबाज शो की बात करें तो ये नया शो 22 जनवरी से जारी किया जाएगा. शो में करण जौहर, परिणीति चोपड़ा और मिथुन चक्रवर्ती नजर आने वाले हैं. शो का फैंस इंताजर कर रहे हैं और उनका ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. इससे पहले भी शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया था जिसमें परिणीति चोपड़ा एक कंटेस्टेंट की दास्तां सुनकर रोती नजर आई थीं. इस शो के होस्ट भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया होंगे.