Advertisement

समंदर के बीच चिल करती दिखीं Shehnaaz Gill, यॉट पर सनसेट का लिया मजा, फैंस बोले- गॉर्जियस

शहनाज को हंसता-मुस्कुराता देखकर उनके फैंस भी खुशी से झूमने लगे हैं. जी हां, शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शहनाज समंदर के बीच यॉट पर चिल करती हुई नजर आ रही हैं और साथ में सनसेट के खूबसूरत नजारे का लुत्फ भी उठा रही हैं. 

शहनाज गिल शहनाज गिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST
  • यॉट पर चिल कर रहीं शहनाज
  • शहनाज का वीडियो हुआ वायरल

फैंस की फेवरेट शहनाज गिल का करियर इस समय पीक पर है. टीवी की दुनिया में राज करने के बाद अब शहनाज जल्द ही बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान की फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं. शूटिंग से समय निकालकर शहनाज अपने मी टाइम को भी खूब एन्जॉय कर रही हैं. 

यॉट पर शहनाज कर रहीं रिलैक्स

शहनाज को हंसता-मुस्कुराता देखकर उनके फैंस भी खुशी से झूमने लगे हैं. जी हां, शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शहनाज समंदर के बीच यॉट पर चिल करती हुई नजर आ रही हैं और साथ में सनसेट के खूबसूरत नजारे का लुत्फ भी उठा रही हैं. 

Advertisement

Arjun Kapoor Birthday: पेरिस में Malaika Arora संग अर्जुन कपूर का रोमांस, लेडी लव संग शेयर की स्पेशल फोटोज

ब्लैक शॉर्ट ड्रेस और नो मेकअप लुक में शहनाज को देखकर फैंस काफी इंप्रेस और खुश नजर आ रहे हैं. शहनाज के नेचुरल लुक के साथ एक्ट्रेस के हवा में उड़ते बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. 

 

शहनाज के वीडियो पर फैंस लुटा रहे प्यार

शहनाज का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. रिलैक्स और चिल मूड में शहनाज को देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. वीडियो पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं. फैंस शहनाज की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. शहनाज के वीडियो पर फैंस WOW, गॉर्जियस गर्ल, क्वीन लिखकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 


Happy Birthday Arjun Kapoor: 'ये तो नहीं बन सकता', जब आदित्य चोपड़ा को हीरो मटीरियल नहीं लगे थे अर्जुन कपूर

Advertisement

शहनाज गिल के करियर की बात करें तो वो कभी ईद कभी दिवाली फिल्म में सलमान खान संग स्क्रीन शेयर करेंगी. इस फिल्म में राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम भी दिखेंगे. फैंस शहनाज को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेकरार हैं. अब देखते हैं कि अपनी फिल्म से शहनाज लोगों के दिलों को जीतने में कितनी कामयाब होती हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement