Advertisement

सलमान खान के बाद Shehnaaz Gill को मिली संजय दत्त की फिल्म? बोलीं- मैं चली अमेरिका संजू बाबा के साथ

शहनाज गिल हाल ही में मुंबई में एक इवेंट में नजर आईं जहां फैन्स ने उनपर गुलाब के फूल बरसाए. इवेंट पर पैपराजी से बात करते हुए शहनाज ने कहा कि वो संजय दत्त के साथ अमेरिका जा रही हैं. सलमान के साथ डेब्यू की खबरों के बीच क्या उन्हें एक और फिल्म मिल गई है?

शहनाज गिल और संजय दत्त शहनाज गिल और संजय दत्त
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 18 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का ये रविवार काम करते बीता. वो मुंबई के मशहूर महबूब स्टूडियो पहुंची हुई नजर आईं. हमेशा की तरह उनका स्टाइल स्टेटमेंट बेहतरीन था और एक शानदार पिंक ड्रेस में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इवेंट पर शहनाज के फैन्स ने उनके लिए एक खास जेस्चर दिखाया और उनपर गुलाब के फूल बरसाए.

हमेशा की तरह शहनाज ने भी फैन्स के साथ खूब बातचीत की और उनके साथ बड़े प्यार से इंटरैक्ट किया. उन्होंने पैपराजी से भी बातचीत की और बात करते हुए कुछ ऐसा कहा जिससे ये इशारा मिलता है कि शायद उन्हें कोई नई फिल्म मिल गई है. 

Advertisement

शहनाज ने ऐसा क्या कहा

पैपराजी के लिए बहुत स्टाइलिश तरीके से पोज करने के बाद शहनाज फैन्स के खास जेस्चर से बहुत खुश नजर आईं. शहनाज ने अपने ऊपर बरस रहे फूलों के बीच जमकर तस्वीरें क्लिक करवाईं. जब पैप्स ने उनसे 'वन्स मोर' कहा तो शहनाज ने अपने मजेदार सेन्स ऑफ ह्यूमर के साथ जवाब देते हुए कहा कि उनके पास फोटो क्लिक करवाने के लिए दोबारा गुलाब बरसाने का बजट नहीं है.

कैमरों के लिए अपनी खूबसूरत मुस्कराहट दिखाने के बाद उन्होंने पैप्स से कहा, "मैं चली अमेरिका संजू बाबा के साथ." शहनाज की इस बात से सीधा सवाल उठ रहा है कि सलमान (Salman Khan) के साथ फिल्म के बाद, अब उन्हें संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ कोई फिल्म मिली है? शहनाज की बात का असल मतलब क्या था ये तो वही जानती हैं, लेकिन ये बात सुनने के बाद उनके फैन्स की एक्साइटमेंट जरुर थोड़ी बढ़ जाएगी. 

Advertisement

देखिए शहनाज का वीडियो:

सलमान के साथ कर रही हैं डेब्यू 

बिग बॉस 13 से पॉपुलर हुईं शहनाज ने पंजाबी फिल्म 'सत श्री अकाल इंग्लैंड' से एक्टिंग डेब्यू किया था. कुछ महीने पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि वो अब सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' (Kabhi Eid Kabhi Diwali) से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. फिल्म के सेट से शहनाज का फोटो भी बहुत वायरल हुआ था.

हालांकि, उन्होंने या सलमान ने इस खबर पर अभी तक कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया है. शहनाज पंजाबी फिल्म 'हौंसला रख' (Honsla Rakh) में आखिरी बार स्क्रीन पर नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा भी थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement