
करीब दो साल बाद सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल बिग बॉस में एकसाथ एंट्री करने जा रहे हैं. रविवार को वीकेंड का वार एपिसोड में सिडनाज एंट्री करेंगे. बिग बॉस हाउस में फिर से एंट्री करने को लेकर शहनाज काफी एक्साइटेड हैं.
बिग बॉस ओटीटी में आने को लेकर खुश शहनाज
पंजाब की कटरीना कैफ का कहना है कि बिग बॉस ने ही उन्हें पहचान दिलाई है. शो से वे इमोशनल बॉन्ड फील करती हैं. शहनाज गिल ने कहा- बिग बॉस ने उन्हें काफी कुछ दिया है. एक नई पहचान, इमोशनल बॉन्ड और एक दोस्त जिसके साथ वे बतौर दोस्त कभी भी जा सकती हैं. बिग बॉस ओटीटी में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ जाने में मुझे बेहद खुशी हो रही है.
तैमूर को गोद में उठाने से डरती थीं करीना, पति सैफ का मिला फुल सपोर्ट
शहनाज गिल ने फैंस से उन्हें मिले प्यार का शुक्रिया अदा किया है. वे कहती हैं- जिस तरह का प्यार और सपोर्ट सिडनाज फैंस ने दिया है उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं. शो का फिर से हिस्सा बनने को लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं. सभी जोड़ियों और करण सर से मिलने को लेकर मैं एक्साइटेड हूं.
पहली प्रेग्नेंसी में करीना कपूर को सता रहा था किस चीज का डर? एक्ट्रेस ने किया खुलासा
शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस सीजन 13 का हिस्सा बने थे. शो के विनर सिद्धार्थ बने थे. शो में सिडनाज की केमिस्ट्री काफी पसंद की गई थी. दोनों को साथ में लड़ते झगड़ते भी देखा गया है. सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी को फैंस का बेहद प्यार मिला. बिग बॉस के बाद सिडनाज को साथ में म्यूजिक वीडियोज में भी देखा गया.