Advertisement

Shehnaaz Gill talk about Sidharth Shukla death: सिद्धार्थ की मौत पर बोलीं शहनाज गिल- मेरा रास्ता भगवान ने बनाया है, तभी मैं उसे मिली

शहनाज गिल ने बताया कि किस तरह वह सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद लाइफ से निराश हो गई थीं. मेडिटेशन के जरिए उन्होंने कैसे खुद को बाहर निकाला और ब्रह्माकुमारी का रास्ता चुना. सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज गिल को लाइफ के बारे में कई चीजें सिखाईं, इसके बारे में भी एक्ट्रेस ने जिक्र किया.

शहनाज गिल शहनाज गिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST
  • शहनाज गिल का वीडियो वायरल
  • सिद्धार्थ के बाद एक्ट्रेस भूल चुकी थीं जीने का मतलब

दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ब्रह्माकुमारी से जुड़े थे, यह बात किसी से नहीं छिपी है. एक्टर के निधन के बाद इनका अंतिम संस्कार ब्रह्माकुमारी के रीति-रिवाज के मुताबिक ही किया गया था. बीके शिवानी ने वर्चुअल प्रेयर मीटिंग की थी. सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद शहनाज गिल ने ब्रह्माकुमारी को चुना और उनका रास्ता अपनाया. यूट्यूब पर शहनाज गिल ने मंगलवार को एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह बीके शिवानी संग बातचीत करती नजर आईं. 

Advertisement

इस वीडियो में शहनाज गिल ने बताया कि किस तरह वह सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद लाइफ से निराश हो गई थीं. मेडिटेशन के जरिए उन्होंने कैसे खुद को बाहर निकाला और ब्रह्माकुमारी का रास्ता चुना. सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज गिल को लाइफ के बारे में कई चीजें सिखाईं, इसके बारे में भी एक्ट्रेस ने जिक्र किया. वीडियो में शहनाज गिल काफी मैच्योरिटी से बात करती नजर आईं. 

एक्ट्रेस भूल बैठी थीं जीने का मक्सद
सिद्धार्थ शुक्ला को याद करते हुए शहनाज ने कहा, "मैं कई बार सोचती हूं कि सिद्धार्थ ने मुझे कितना कुछ सिखाया. कितना ज्ञान दिया. मैं पहले लोगों को पहचान नहीं पाती थी. मैं विश्वास कर लिया करती थी. मैं बहुत सीधी-सादी सी थी, लेकिन उस सोल ने मुझे लाइफ को लेकर बहुत कुछ सिखाया. भगवान की दुआ से ही मैं उस सोल से मिल पाई. हम दोनों दोस्त रहे. इन दो सालों में मैंने बहुत कुछ सीखा. मेरा रास्ता भगवान ने बनाया है, तभी उस सोल से मैं मिल पाई. आप जैसे लोगों से उस सोल ने मुझे मिलाया है. मैं अब हिम्मत के साथ सामना कर सकती हूं. मैं पहले से ज्यादा मजबूत हो चुकी हूं."

Advertisement

Sidharth Shukla की मौत के बाद कैसे खुद को संभाला, कितनी बदल गई सोच? पहली बार खुलकर बोलीं Shehnaaz Gill

सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद शहनाज गिल जीना भूल चुकी थीं. इसके बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "कई लोग सोचते हैं कि नहीं अब मुझे नहीं रहना. अब तो मैं मर ही जाऊं तो अच्छा है. लोगों की वर्डिंग है ये. मतलब मेरी भी थी कि हमें तो अब नहीं रहना चाहिए, हमें तो ऐसा करना चाहिए. अब मैं क्या करूंगी." शहनाज जिस तरह से अपने इमोशनल लॉस से बाहर आई हैं, यह पॉजिटिव बदलाव देखकर एक्ट्रेस के फैन्स काफी खुश हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement