Advertisement

Kabhi Eid Kabhi Diwali पर लगा ग्रहण! अपसेट हुईं Shehnaaz Gill, Salman Khan की फिल्म छोड़ने की प्लानिंग?

शहनाज गिल फिल्म कभी ईद कभी दीवाली से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. सलमान खान की बहन अर्पिता खान की ईद पार्टी में शहनाज गिल की दबंग खान संग नजदीकियां देखने को मिली थीं. सलमान शहनाज पर पूरी तरह मेहरबान हैं. उन्होंने शहनाज के करियर का जिम्मा उठा लिया है.

शहनाज गिल, सलमान खान शहनाज गिल, सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST
  • बॉलीवुड डेब्यू को तैयार शहनाज गिल
  • बिग बॉस से मिली लाइमलाइट
  • क्यों परेशान हैं शहनाज?

सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दीवाली को लेकर काफी बज बना हुआ है. आखिरी मौके पर फिल्म में जो भी बदलाव हो रहे हैं, उसे लेकर फैंस काफी हैरान हैं. आयुष शर्मा और जहीर इकबाल के बाद खबरें हैं कि पंजाब की कटरीना कैफ भी ये फिल्म छोड़ सकती हैं.

क्यों अपसेट हैं शहनाज गिल?

बॉलीवुड लाइफ ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया कि शहनाज गिल जो कि इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. वे इस वक्त काफी अपसेट हैं. फिल्म को लेकर जो भी डेवलपमेंट्स चल रहे हैं उससे शहनाज गिल अनजान हैं. सुनने में आया है कि शहनाज ये फिल्म  करने के फैसले पर फिर से विचार करने के बारे में सोच रही हैं. फिल्म को जिस तरह से निगेटिव पब्लिसिटी मिल रही है उससे शहनाज खुश नहीं हैं. क्रिटिक्स इस बात को लेकर सस्पेंस में हैं कि सलमान की ये फिल्म बन भी पाएगी या नहीं. 

Advertisement

करण की पार्टी में हुआ एक्स लवर्स का सामना, ब्रेकअप के बाद एक-दूसरे को देखना नहीं बर्दाश्त

सलमान ने शहनाज को समझाया

सूत्र ने बताया, शहनाज गिल को अपने मेंटर सलमान खान पर पूरा भरोसा है. सलमान खान ने शहनाज गिल को धैर्य रखने की सलाह दी है. उनका कहना है वक्त के साथ चीजें सेटल हो जाएंगी. शहनाज अपने डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली है. वे अपने फैंस को निराश नहीं करना चाहतीं इसलिए अपना 100 प्रतिशत इस प्रोजेक्ट को दे रही हैं. शहनाज गिल अपने एक्सेंट पर भी काम कर रही हैं. ताकि वे फर्राटेदार हिंदी बोल सके. 

Karan Johar Birthday Party: Aishwarya Rai को देख यूजर्स ने दी सलाह, बोले- मत जाओ, Salman Khan भी यहीं हैं

शहनाज का करियर बनाएंगे सलमान

Advertisement

अब सलमान खान ने शहनाज को समझाया है तो शायद शहनाज खुद को वक्त दें और फिल्म को लेकर आने वाले निगेटिव विचारों को नजरअंदाज करें. सलमान खान की बहन अर्पिता खान की ईद पार्टी में शहनाज गिल की दबंग खान संग नजदीकियां देखने को मिली थीं. सलमान शहनाज पर पूरी तरह मेहरबान हैं. उन्होंने शहनाज के करियर का जिम्मा उठा लिया है. शहनाज गिल अब अपने बॉलीवुड डेब्यू से क्या धमाल मचाती हैं, ये तो वक्त ही बताएगा. तब तक के लिए फैंस बस इंतजार ही कर सकते हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement