Advertisement

Shehnaaz Gill weight loss: शहनाज गिल के लिए वजन घटाना नहीं था मुश्किल, बोलीं- ठान लूं तो कुछ भी कर सकती हूं

शहनाज का कहना है कि लोग सोचते थे कि मैं कभी वजन घटा ही नहीं पाऊंगी, लेकिन वेट लूज करना हमेशा से ही च्वॉइस रही है. मुझे पहले अच्छा काम नहीं मिल रहा था. हालांकि, वजन घटाना हमेशा से ही मेरे दिमाग में था.

शहनाज गिल शहनाज गिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST
  • शहनाज ने घटाया 25 किलो वजन
  • यशराज मुखाटे के वीडियो में एक्ट्रेस आईं नजर

एक्ट्रेस शहनाज गिल इंडस्ट्री की सबसे प्यारी एक्ट्रेस मानी जाती हैं. इनके चुलबुलेपन के दर्शक दीवाने हैं. एक्ट्रेस आजकल अपनी पॉपुलैरिटी को काफी एन्जॉय कर रही हैं. 'बिग बॉस 13' से यह लाइमलाइट में आईं. तभी से शहनाज लोगों का दिल जीतती नजर आ रही हैं. पिछले कुछ सालों में एक्ट्रेस ने काफी वेट लूज किया है. इनका ट्रांसफॉर्मेशन देख एक बार तो फैन्स भी धोखा खा गए थे. उनका कहना था कि शहनाज एकदम अलग लुक में नजर आ रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने वेट लॉस जर्नी के बारे में खुलकर बताया. 

Advertisement

शहनाज ने बताई वेट लॉस जर्नी
जेनिस सिक्वेरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शहनाज अपने वजन घटाने की जर्नी के बारे में बताती नजर आ रही हैं. शहनाज के साथ यशराज मुखाटे भी दिखाई दे रहे हैं. शहनाज का कहना है कि लोग सोचते थे कि मैं कभी वजन घटा ही नहीं पाऊंगी, लेकिन वेट लूज करना हमेशा से ही च्वॉइस रही है. मुझे पहले अच्छा काम नहीं मिल रहा था. 

शहनाज आगे कहती हैं कि पंजाब में मेरी वजन कभी दिक्कत था ही नहीं. मैं अपनी बॉडी के साथ खुश थी. लेकिन जब मैं बाहर आई और मैंने देखा कि लोग मुझे कितना प्यार करते हैं और मुझे अच्छा काम भी मिलने लगा था तो मुझे लगा कि वजन घटाना कोई बड़ी बात नहीं है. मैं बहुत मूडी इंसान हूं. अगर मैंने कुछ ठान लिया तो मैं उसे करके ही छोड़ती हूं. 

Advertisement

सिद्धार्थ शुक्ला के फैन्स से परिवार की खास अपील, शहनाज गिल ने भी शेयर की पोस्ट

शहनाज गिल के बर्थडे पर ट्विटर के जरिए फैन्स ने उन्हें बधाई दी. वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार शहनाज गिल को दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा के साथ फिल्म 'हौंसला रख' में देखा गया था. रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' में शहनाज गिल एक्स-कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि देते नजर आएंगी. शो का ग्रैंड फिनाले 29 और 30 जनवरी को कलर्स चैनल पर दिखाया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement