
वक्त का कोई भरोसा नहीं है. कौन कब चला जाए क्या पता. अब टीवी के जाने-माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को ही देख लीजिए. 39 साल की उम्र में जब एक्टर की हार्टअटैक से डेथ हुई तो किसी को भी इस बात पर भरोसा नहीं हुआ. फैंस का दिल टूट गया. सबसे ज्यादा दुख इस खबर से अगर किसी को हुआ तो वो थीं एक्ट्रेस शहनाज गिल. शहनाज (Shehnaaz) और सिद्धार्थ की बॉन्डिंग शानदार थी और दोनों के चाहने वालों की कमी नहीं थी. शहनाज के लिए सिद्धार्थ को भुला पाना इतना भी आसान नहीं है. हाल ही में फैंस ने शहनाज के फोन का वॉलपेपर नोटिस किया. इस फोटो में सिद्धार्थ ने उनका हाथ तामा हुआ था.
सिडनाज का साथ है अमर
सिद्धार्थ और शहनाज की क्यूट बॉन्डिंग को फैंस प्यार से सिडनाज के नाम से जानते हैं. सिडनाज नाम से कई सारे सोशल मीडिया फैन पेज हैं. ऐसे ही एक फैन पेज ने शहनाज के फोन के वॉलपेपर की फोटो शेयर की है. इसमें दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. फोटो देख फैंस का दिल पिघल गया है. फोटो के साथ कोलाज में शहनाज और सिद्धार्थ की एक दूसरी फोटो भी है जिसमें दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं.
फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है- दोनों ने हाथ थामा है. सिद्धार्थ का हाथ शहनाज के साथ है. जिस तरह से शहनाज ने सिद्धार्थ की यादों को अपने साथ रखा हुआ है वो बहुत-बहुत कीमती है. फैंस कपल की इस फोटो पर कमेंट कर रहे हैं. लोग हार्ट इमोजीस बना रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- वो हमेशा शाहनाज के साथ हैं. एक शख्स ने बताया- ये फोटो बिग बॉस ओटीटी (BiggBoss OTT) के दौरान की है. एक शख्स ने क्लिक पोजिशन का अंदाजा लगाते हुए कहा कि ये फोटो सिद्धार्थ ने खींची है. वहीं कुछ लोग हार्ट इमोजी के अलावा सैड इमोजी भी शेयर कर रहे हैं.
सिद्धार्थ का साल 2021 में हुआ निधन
सिद्धार्थ शुक्ला का निधन 2 सितंबर 2021 को हुआ था. सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज पूरी तरह से टूट गई थीं और उन्हें इस गम से बाहर निकलने में बहुत समय लगा. मगर हाल ही में जब एक्ट्रेस पब्लिकली हंसती हुई पाई गईं तो उन्हें कुछ लोगों ने ट्रोल भी किया कि कुछ समय पहले ही सिद्धार्थ का निधन हुआ है और वे हंस रही हैं. लेकिन शहनाज को इन सब बातों से कुछ फर्क नहीं पड़ता है. उनकी ये व्यक्तिगत हानि है और शहनाज इससे डील करने की कोशिश कर रही हैं. एक्ट्रेस सिद्धार्थ के निधन के बाद कई सारे इंटरव्यूज में अपने इमोशन्स जाहिर कर चुकी हैं.