Advertisement

राजू श्रीवास्तव की तबीयत पर बोले शेखर सुमन- काम आ रही हैं दुआएं, जल्द होंगे ठीक

राजू श्रीवास्तव की पत्नी के बाद एक्टर शेखर सुमन हैं जो राजू की तबीयत को लेकर लगातार अपडेट्स दे रहे हैं. ट्वीट कर शेखर ने जानकारी दी है कि वह बीती रात से थोड़े ठीक हैं. जल्द वह घर लौट आएंगे, ऐसी उम्मीद भी जताई है.

राजू श्रीवास्तव राजू श्रीवास्तव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

परिवार के लोगों के बाद एक्टर शेखर सुमन (Shekhar Suman), राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर लगातार अपडेट्स दे रहे हैं. वह ट्वीट के जरिए राजू श्रीवास्तव के चाहने वालों को जानकारी दे रहे हैं कि आखिर उनके स्वास्थ्य में कितना सुधार आया है. हाल ही में शेखर सुमन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि राजू श्रीवास्तव लगभग क्रिटिकल कंडीशन से बाहर ही आ चुके हैं. जितना खराब तबीयत उनकी बीते हुए कल थी, आज उससे बेहतर है. 

Advertisement

शेखर सुमन ने किया ट्वीट
शेखर सुमन ने राजू श्रीवास्तव का हेल्थ अपडेट देते हुए लिखा, "राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य का लेटेस्ट अपडेट यह है कि वह लगभग क्रिटिकल कंडीशन से बाहर आ गए हैं और कल से बेहतर हैं. बेस्ट डॉक्टर्स, न्यूरो सर्जन्स उन्हें देख रहे हैं. पहले के मुताबिक, चीजें बेहतर लग रही हैं. राजू अपनी खुद के विल पर इससे फाइट करेंगे. हम सभी की प्रार्थनाएं भगवान ने सुन ली हैं. हर हर महादेव." इसके साथ ही शेखर सुमन ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाई हैं. 

राजू की पत्नी का बयान
शेखर सुमन से पहले राजू श्रीवास्तव की पत्नी ने कहा था कि राजू की सेहत में कल की तुलना में आज अच्छा सुधार हो रहा है. सभी से प्रार्थना है कि भगवान से प्रार्थना करें वह ठीक हो जाएंगे. दिल्ली में भर्ती राजू श्रीवास्तव के लिए उनके परिवार की तरफ से एक राहत भरी सूचना राजू के समर्थकों और प्रशंसकों के लिए दी गई है.

Advertisement

कहा जा रहा है कि राजू की जहां कल हालत चिंताजनक हो गई थी, आज उनकी हालत में सुधार हुआ है. यह बात खुद राजू की पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने दिल्ली से फोन करके राजू के मुख्य सलाहकार अजीत सिन्हा को दी है. अजीत सिन्हा का कहना है की शिखा भाभी ने मुझे बताया है कि डॉक्टरों ने आज फिर चेकअप करने के बाद जानकारी दी है. कल की तुलना में आज राजू की सेहत में अच्छा सुधार हुआ है. उनका कहना है अब हम सब लोगों को भगवान से प्रार्थना करनी है कि वह राजू को इसी तरह धीरे-धीरे सुधार करके ठीक कर दें.

पिछले 9 दिनों से राजू श्रीवास्तव एम्स में भर्ती हैं. बीती रात राजू श्रीवास्तव को न्यूरो कार्डियोलॉजी साइंस के आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. फैन्स और फॉलोअर्स के साथ परिवार के सभी लोग प्रार्थना कर रहे हैं कि राजू श्रीवास्तव जल्द ही ठीक होकर घर वापस आ जाएं. 

खबरें थीं कि राजू श्रीवास्तव का ब्रेन डेड अवस्था में पहुंच गया है. उनके ब्रेन में दवाइयों और इंजेक्शन की वजह से सूजन आ गई है. कॉमेडियन के मैनेजर राजेश शर्मा ने आजतक संग बातचीत में जानकारी दी कि राजू सारे ऑर्गन ठीक काम कर रहे हैं. स्टेबल हैं सभी चीजें. चीजें पॉजिटिविटी की तरफ बढ़ी हैं. कल उनकी हालत काफी परेशान करने वाली थीं. पहले ब्रेन में सूजन थी, अब वह नहीं है. वह ब्रेन डेड नहीं हैं. वह कोमा-सेमी कोमा की स्थिति में हैं. उनके सारे ऑर्गन चल रहे हैं. बिल्कुल ठीक हैं वह. नए डॉक्टर जो हैं वह मेडिकल ट्रीटमेंट करेंगे तो आगे और बेहतर होने के आसार हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement