Advertisement

मनोज मुंतशिर का शिल्पा शेट्टी से सवाल- 'अमीरों वाले अंगूर कहां से मिलते हैं'

इन दिनों शिल्पा शेट्टी कुंद्रा इंडियाज गॉट टैलेंट में जज बन कर लोगों का टैलेंट जज कर रही हैं. अब जहां शिल्पा हों और वहां कोई फनी किस्सा न हो. ऐसा हो सकता है क्या भला. शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंडियाज गॉट टैलेंट के सेट का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में मनोज मुंतशिर शिल्पा से कहते हैं कि 'शिल्पा जी ये अमीरों वाले अंगूर कहां से मिलते हैं.'

शिल्पा शेट्टी शिल्पा शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST
  • शिल्पा शेट्टी का फनी वीडियो
  • मनोज मुंतशिर के सवाल पर शिल्पा का जवाब

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा उन बॉलीवुड स्टार्स में से हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. शिल्पा अकसर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ न कुछ शेयर करके फैंस से कनेक्शन बनाये रखती हैं. फिलहाल तो शिल्पा ने इंडियाज गॉट टैलेंट के सेट से मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो मनोज मुंतशिर के अजीब सवाल का काफी सीरियस मजेदार जवाब देती दिख रही हैं. 

Advertisement

मनोज मुंतशिर के सवाल पर शिल्पा का जवाब
इन दिनों शिल्पा शेट्टी कुंद्रा इंडियाज गॉट टैलेंट में जज बन कर लोगों का टैलेंट जज कर रही हैं. अब जहां शिल्पा हों और वहां कोई फनी किस्सा न हो. ऐसा हो सकता है क्या भला. शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंडियाज गॉट टैलेंट के सेट का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में मनोज मुंतशिर शिल्पा से कहते हैं कि 'शिल्पा जी ये अमीरों वाले अंगूर कहां से मिलते हैं'. मुंतशिर की बात सुनने के शिल्पा कहती हैं कि 'मनोज जी इसे ब्लूबेरीज कहते हैं.' 

Ankita Lokhande wedding: शुरू हुआ अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की शादी का सेलिब्रेशन

वीडियो में शिल्पा के चेहरे के एक्सप्रेशन काफी फनी लग रहे हैं. इंस्टा पर वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा लिखती हैं कि मनोज जी, कुछ आप सीखेंगे तो कुछ हम भी सीखेंगे आपसे. After all, #IndiasGotTalent. यही नहीं, आगे उन्होंने लिखा, @manojmuntashir हम ठहरे अमेठी वाले, कुछ चीज़ें आज तक नहीं सीख पाए! 

Advertisement

'नोज जॉब करवाओ पहले, फिर करना लीड रोल', एक्टर Saurabh Goyal ने किया खुलासा

बादशाह को भी लगाई थी डांट
इससे पहले शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने इंडियाज गॉट टैलेंट के सेट से बादशाह के साथ भी एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में शिल्पा देरी से आने के लिए उन्हें डांट लगा रही थी. शिल्पा का ये भी वीडियो भी लोगों ने खूब पसंद किया था. वैसे शिल्पा जिस शो में रहती हैं. ऐसी ही मस्ती-मजाक करके शो को दिलचस्प बना देती हैं. 

इंडियाज गॉट टैलेंट को लेकर शिल्पा ने कहा था कि मैंने सालों से ये शो काफी करीब से देखा है. इसलिये मैं इसे लेकर काफी एक्साइटेड हूं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement