Advertisement

India's Got Talent: हवा में नजर आईं Shilpa Shetty, बीएस रेड्डी का जादू देख जजेज बोले- Wow

शिल्पा को पता ही नहीं चलता है कि आखिर उनके साथ हो क्या रहा है. किरण खेर, बादशाह और मनोज, तीनों ही जजेज, बीएस रेड्डी का यह जादू देख दंग रह जाते हैं. शिल्पा पूरी तरह हवा में होती हैं.

शिल्पा शेट्टी, किरण खेर शिल्पा शेट्टी, किरण खेर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST
  • बीएस रेड्डी के जादू के दीवाने हुए जजेज
  • यूट्यूब पर वायरल हो रहा वीडियो
  • हवा में नजर आईं शिल्पा शेट्टी

टीवी के पॉपुलर शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड्स में बीएस रेड्डी का जादू दर्शकों के होश उड़ा रहा है. हाल ही में मेकर्स ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर जजेज के होश उड़ गए हैं. दरअसल, बीएस रेड्डी के जादू में शिल्पा शेट्टी वॉलेंटियर करती हैं. जादूगर रेड्डी, शिल्पा को एक स्टूल पर खड़ा करते हैं. दोनों हाथों में पाइप पोल्स पकड़ाते हैं, जिससे एक्ट्रेस को सपोर्ट मिल सके. देखते ही देखते बीएस रेड्डी, शिल्पा के नीचे से स्टूल हटा देते हैं. यानी एक्ट्रेस हवा में हैं. उनके नीचे कुछ भी नहीं है. इसके बाद वह एक-एक करके पोल्स हटा देते हैं. 

Advertisement

शिल्पा ने किया वॉलेंटियर
शिल्पा को पता ही नहीं चलता है कि आखिर उनके साथ हो क्या रहा है. किरण खेर, बादशाह और मनोज, तीनों ही जजेज, बीएस रेड्डी का यह जादू देख दंग रह जाते हैं. शिल्पा पूरी तरह हवा में होती हैं. इसके बाद बीएस रेड्डी स्टूल और पोल्स को अपनी जगह ले आते हैं और शिल्पा को नीचे उतार देते हैं. सोनी चैनल का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बीएस रेड्डी का यह जादू देख किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि क्या ऐसा हो सकता है. 

वीडियो को करीब सात लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. दर्शकों का कहना है कि ऐसा कर पाना नामुमकिन है. एक फैन ने लिखा, "वीडियो को ध्यान देखें. शिल्पा के पीछे इन्होंने एक पोल छिपाया है. वह भी तब जब वह स्टूल सेट कर रहे थे." कई लोग जजेज का मजाक उड़ा रहे हैं. लोगों का कहना है कि जजेज कैसे इस तरह के एक्ट को सराह सकते हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि यह एक्ट अद्भुत है. 

Advertisement

Shilpa Shetty की हिप-हॉप स्टाइल एक्सरसाइज, देखिए फन वर्कआउट VIDEO

शिल्पा शेट्टी आजकल 'इंडियाज गॉट टैलेंट' को जज कर रही हैं. इसके अलावा यह फिल्म 'सुखी' की भी शूटिंग में व्यस्त हैं. शूटिंग का एक शिड्यूल शिल्पा पूरा कर चुकी हैं. इस समय वह पंजाब में हैं. शिल्पा ने लंबे ब्रेक के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है. साल 2021 में शिल्पा की फिल्म 'हंगामा 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement