
डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' के आने वाले एपिसोड में रवीना टंडन स्पेशल गेस्ट बनकर आएंगी. इस एपिसोड का नाम 'रवीना स्पेशल' होने वाला है. रवीना के सामने कंटेस्टेंट्स एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देंगे. साथ ही डांस गुरु को श्रद्धांजलि देंगे. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और रवीना टंडन दोनों ही मिलकर स्टेज पर परफॉर्म करें. दोनों का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो हो रहा वायरल
दोनों ही चार्टबस्टर सॉन्ग 'चुराके दिल मेरा' पर थिरकती नजर आएंगी. साथ ही दोनों 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त' पर भी डांस करती नजर आएंगी. 'सुपर डांसर चैप्टर 4' के मेकर्स ऑडियन्स का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. मेकर्स हर वीकेंड पॉपुलर सेलिब्रिटी को बतौर स्पेशल जज शो में ला रहे हैं. कुछ दिनों पहले फराह खान ने स्टेज पर स्पेशल परफॉर्मेंस दी थी. अब रवीना स्पेशल गेस्ट बनकर नजर आने वाली हैं.
मालूम हो कि 19 जुलाई को राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार होने के बाद से शिल्पा शेट्टी ने डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 4 के सेट से ब्रेक ले लिया था. इस बीच शो में शिल्पा शेट्टी की जगह कई दूसरे सेलेब्स ने आकर उनकी कमी को पूरा किया. शिल्पा शेट्टी ने सुपर डांसर 4 के सेट पर 3 हफ्तों के बाद वापसी की. शिल्पा शेट्टी की गैरमौजूदगी में संगीता बिजलानी, जैकी श्रॉफ, टेरेंस लुइस, सोनाली बेंद्रे, मौसमी चटर्जी, करिश्मा कपूर गेस्ट बनकर पहुंचे थे.
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर बोलीं शिल्पा- मैं चुप रहूंगी, बस मेरे बच्चों की प्राइवेसी का ख्याल करें
फिलहाल राज कुंद्रा पोर्नाग्राफी केस में न्यायिक हिरासत में हैं. राज कुंद्रा पर लगे आरोपों के बाद शिल्पा शेट्टी को भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था. शिल्पा शेट्टी ने क्राइम ब्रांच को दिए बयान में कहा था कि उनका राज कुंद्रा की कंपनी से कोई लेना देना नहीं है.