Advertisement

India's Got Talent: किरण खेर के नेकलेस, बादशाह की फटी जीन्स का Shilpa Shetty ने उड़ाया मजाक, आप भी हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट

वीडियो के शुरुआत में शिल्पा शेट्टी सबसे पहले किरण खेर के नेकपीस का मजाक उड़ाती हैं. एक्ट्रेस कहती नजर आती हैं कि हद है, यह देखिए ढाई किलो का हार पहना हुआ है. इसपर किरण कहती हैं कि यह है पांच किलो का हार, तुम पहनकर दिखाओ. पागल हो गई हूं मैं.

शिल्पा शेट्टी शिल्पा शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:45 AM IST
  • शिल्पा ने शेयर किया मजेदार वीडियो
  • किरण ने मारा पंच
  • बादशाह ने मारा बुरा जोक

टीवी रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट को शिल्पा शेट्टी, मनोज मुंतशिर, बादशाह और किरण खेर मिलकर जज कर रहे हैं. सभी अपने बिहाइंड द सीन्स वीडियो को लेकर चर्चा का पात्र बने नजर आते हैं. इन वीडियोज को सबसे ज्यादा शिल्पा शेट्टी अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं. इस बार भी एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा ही किया. शिल्पा शेट्टी, किरण खेर और बादशाह का मजाक उड़ाती नजर आईं. शिल्पा शेट्टी, इन दोनों की 'अमीरी' पर तरस खाती और उसका मजाक उड़ाती दिखाई दीं. वहीं, बादशाह ने भी शिल्पा शेट्टी के साथ मिलकर कुछ 'खराब' पंचेज मारे. 

Advertisement

वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो के शुरुआत में शिल्पा शेट्टी सबसे पहले किरण खेर के नेकपीस का मजाक उड़ाती हैं. एक्ट्रेस कहती नजर आती हैं कि हद है, यह देखिए ढाई किलो का हार पहना हुआ है. इसपर किरण कहती हैं कि यह है पांच किलो का हार, तुम पहनकर दिखाओ. पागल हो गई हूं मैं. बादशाह इसपर चुटकी लेते हुए कहते हैं कि सनी देओल पाजी के दोनों हाथ पहन लिए हैं आपने. इसपर मनोज मुतशिर ठहाके लगाकर हंसते नजर आते हैं. 

Shilpa Shetty की हिप-हॉप स्टाइल एक्सरसाइज, देखिए फन वर्कआउट VIDEO

इसके बाद शिल्पा शेट्टी, बादशाह की पैंट्स पर ध्यान देती हैं, जिसपर लिखा होता है, 'अमीरी'. शिल्पा शेट्टी कहती हैं कि यह देखिए, और यह अमीरी की हद. अब लेंबरगिनी खरीदने के बाद इन्हें पैंट पर लिखने की जरूरत है 'अमीरी' बताओ. इसपर किरण खेर इस बार बादशाह की चुटकी लेते हुए कहती हैं कि यह तो अमीरी है, यह देख गरीबी, फटी हुई है पैंट. दरअसल, बादशाह की सीधे पैर की पैंट पर लिखा होता है 'अमीरी'. वहीं, उल्टे पैर की पैंट फटी हुई होती है, जिसका मजाक किरण खेर, शिल्पा शेट्टी के साथ मिलकर उड़ाती हैं. 

Advertisement

शिल्पा शेट्टी ने शेयर की लाइफ को लेकर पोस्ट, बोलीं- सबकुछ टेंपरेरी है

इसके बाद बादशाह, शिल्पा शेट्टी के सिर पर मुट्ठी बनाकर एक पंच मारते हैं और पूछते हैं कि आप इसे क्या कहेंगे. शिल्पा शेट्टी, बादशाह के इस सवाल पर एकदम क्लूलेस नजर आती हैं, इतने में बादशाह कहते हैं इसे हम 'सर पंच' कहेंगे. मनोज मुंतशिर जो पास में खड़े हुए हंस रहे होते हैं, वह एकदम चुप हो जाते हैं, क्योंकि बादशाह का बड़ा ही खराब जोक होता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement