Advertisement

कैसे होगा सुपर डांस का शूट? राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी ने कैंसिल किए शेड्यूल

सूत्र के मुताबिक मंगलवार को शिल्पा की शूटिंग शेड्यूल की गई थी. लेक‍िन सोमवार देर रात राज की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा ने अपने सारे प्रमोशन और शो को कुछ दिनों के लिए होल्ड पर रख दिया है.

श‍िल्पा शेट्टी श‍िल्पा शेट्टी
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 20 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST
  • श‍िल्पा के पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी कंटेंट मामले में अरेस्ट
  • श‍िल्पा ने सुपर डांसर 4 का शूूट किया कैंसल
  • गेस्ट जज के तौर पर नजर आएंगी कर‍िश्मा

श‍िल्पा शेट्टी के हसबेंड राज कुंद्रा की पोर्नोग्राफी कंटेंट के मामले में गिरफ्तारी ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री समेत फैंस को शॉक कर दिया है. इस घटना का सीधा सीधा असर श‍िल्पा शेट्टी के प्रोफेशनल लाइफ पर पड़ता दिखाई दे रहा है. श‍िल्पा डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में जज हैं, पर अब राज के अरेस्ट के बाद उन्होंने शो का शूट कैंसल कर दिया है. 

Advertisement

बतौर गेस्ट जज नजर आएंगी कर‍िश्मा कपूर 

सूत्र के मुताबिक मंगलवार को शिल्पा की शूटिंग शेड्यूल की गई थी. लेक‍िन सोमवार देर रात राज की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा ने अपने सारे प्रमोशन और शो को कुछ दिनों के लिए होल्ड पर रख दिया है. आजतक से बातचीत में सुपर डांसर शो के करीबी सूत्र ने बताया कि श‍िल्पा की जगह शो में अब कर‍िश्मा कपूर गेस्ट जज के तौर पर नजर आएंगी. करिश्मा कपूर को दो दिन के लिए लॉक किया गया है. सूत्र ने बताया कि अगर शिल्पा नहीं आती हैं, तो शायद करिश्मा उन्हें शो में रिप्लेस करेंगी. फिलहाल, श‍िल्पा के लौटने का इंतजार है और अगर ऐसा नहीं होता है तो टीम कर‍िश्मा से संपर्क करेगी. 

व्हाट्सऐप ग्रुप पर चलता था राज कुंद्रा का पोर्नोग्राफिक कंटेंट बिजनेस, हुआ बड़ा खुलासा

Advertisement

हंगामा 2 का प्रमोशनल इवेंट कैंसल 

वहीं श‍िल्पा शेट्टी की फिल्म हंगामा 2 भी इस महीने रिलीज होने वाली है. जिसके लिए श‍िल्पा फिल्म के प्रमोशन को लेकर भी व्यस्त थीं. फिल्म से जुड़ीं एक सूत्र ने बताया कि हंगामा 2 के प्रमोशन के लिए कई इंटरव्यूज और प्रमोशनल एक्टिविटी लाइनअप किए गए थे. लेकिन अचानक हुए इस मामले की वजह से श‍िल्पा के सारे प्लान्स कैंसल कर दिए गए हैं. 

पोर्नोग्राफिक केस: राज की गिरफ्तारी पर उनके वकील ने उठाए सवाल, जानें कोर्ट में क्या-क्या हुआ?
 
अभी कहां हैं श‍िल्पा शेट्टी? 

बता दें राज कुंद्रा के अरेस्ट के बाद शिल्पा अपनी बहन और बच्चों के साथ जुहू स्थित घर पर ही हैं. वहीं राज कुंद्रा कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. सोमवार को उनकी गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. यहां राज को 23 जुलाई तक तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement