Advertisement

Video: रोमांटिक हुए शिल्पा शिंदे-सुनील, बारिश में ऐसे कर रहे डांस

सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे का रोमांटिक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है..

शिल्पा शिंदे-सुनील ग्रोवर शिल्पा शिंदे-सुनील ग्रोवर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर इन दिनों शिल्पा शिंदे के साथ क्रिकेट कॉमेडी शो 'जियो धन धना धन' में नजर आ रहे हैं. दोनों पर फिल्माया गया एक रोमांटिक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वे सैफ अली खान-रानी मुखर्जी की फिल्म 'हम-तुम' के टाइटल ट्रैक पर रेन डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

वीडियो में रेड साड़ी में शिल्पा शिंदे बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं. वहीं सुनील का रोमांटिक अंदाज भी देखते ही बनता है. दोनों के बीच फिल्माया गया ये रोमांटिक नंबर फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

Advertisement

जब शिल्पा शिंदे को आया सुनील ग्रोवर पर प्यार, रोमांटिक वीडियो वायरल

शिल्पा के लुक्स और एक्सप्रेशन दीवाना बना देने वाले हैं. सुनील-शिल्पा की केमिस्ट्री शानदार नजर आ रही हैं. पानी की बौछारों के बीच दोनों का रोमांटिक डांस दर्शकों का ध्याना खींच रहा है.

बता दें, कॉमेडी शो 'जियो धन धना धन'में शिल्पा शिंदे सुनील ग्रोवर की पत्नी की भूमिका में हैं. 'भाबीजी घर पर है' में जहां शिल्पा शिंदे का देसी लुक दिखा था. वहीं इस शो में वे देसी मेम यानि की ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं.

VIDEO: ऐसा क्या हुआ जो शिल्पा शिंदे-सुनील ग्रोवर में हुई हाथापाई

इस वेब शो को  Lil Frodo Productions प्रोड्यूस कर रहा है. इसकी प्रमुख प्रीती और उनकी बहन नीति सिमोस हैं. यह शो क्रिकेट और कॉमेडी की जुगलबंदी को परोस रहा है. शो के 22 एपिसोड होंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement