Advertisement

सालों पुराने रिश्तों को टूटता देख शॉक्ड Shilpa Shinde, कभी नहीं करना चाहतीं शादी, बोलीं- मैं सिंगल ही ठीक

शिल्पा शिंदे को लगता है कि आजकल रिलेशनशिप्स काफी खराब हो रहे हैं और इसके पीछे का एक कारण है इनकम्पैटिबिलिटी. शिल्पा शिंदे कहती हैं कि आज, मैं कई रिश्तों को टूटते हुए देखती हूं. मैं समझ नहीं पाती कि 10 साल पुराने रिश्ते चलते क्यों नहीं हैं.

शिल्पा शिंदे शिल्पा शिंदे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST
  • शिल्पा शिंदे लाइफ में रहना चाहती हैं सिंगल
  • सिंगल लाइफ से खुश हैं एक्ट्रेस
  • शादी को लेकर कुछ नहीं सोचतीं

टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 11' की विजेता शिल्पा शिंदे आखिरी बार स्टैंडअप कॉमेडी शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' में नजर आई थीं. 'भाबीजी घर पर हैं' शो में शिल्पा शिंदे ने अंगूरी भाभी बनकर दर्शकों का दिल जीता. एक लेटेस्ट इंटरव्यू में शिल्पा शिंदे ने लाइफ में सिंगल होने पर खुलकर बात की. कई सालों पहले शिल्पा शिंदे ने रोमित राज संग सगाई की थी. हालांकि, उनकी यह सगाई ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई. दोनों ने शादी से पहले ही अपने रास्ते अलग कर लिए. आज के समय में शिल्पा शिंदे रिलेशनशिप में होने को मिस नहीं करती हैं. वह किसी भी व्यक्ति को अपनी लाइफ में बतौर कंपैनियन नहीं देखती हैं. 

Advertisement

शिल्पा शिंदे ने कही यह बात
ई-टाइम्स संग बातचीत में शिल्पा शिंदे ने कहा, "रोमित और मेरी सगाई कई सालों पहले हुई थी. उस समय मैं काफी यंग थी. मैं उस समय लाइफ में सेटल नहीं होना चाहती थी, लेकिन मेरे परिवार में सभी लोग सोचते थे कि मेरी शादी करने की यह सही उम्र है. कुछ दिनों में मेरे और रोमित के बीच चीजें ठीक नहीं बैठीं. दोनों अलग हो गए. जब मेरी सगाई टूटी तो मैं किसी और के साथ रिलेशनशिप में नहीं आई. सच कहूं तो मेरा वह लाइफ का बहुत खराब एक्स्पीरियंस था."

शिल्पा शिंदे ने की नेहा पेंडसे की तारीफ, बोलीं- तुम्हारे लिए भाबीजी... देखना पड़ेगा

"मैंने अपने कान पकड़ लिए और सोचा कि रिलेशनशिप्स से दूर रहूंगी. मैंने रियलाइज किया कि मैं लाइफ में सिंगल होकर खुश हूं. मैं किसी को जवाबदेही नहीं रखती हूं. जब मैं काम कर रही हूं तो मैं किसी को यह नहीं बताकर जाऊंगी कि मैं कहां जा रही हूं या किस लिए जा रही हूं. मैं बस चली जाऊंगी."

Advertisement

एक्टिंग छोड़ कंस्ट्रक्शन का काम कर रही हैं शिल्पा शिंदे, वीडियो शेयर कर दी ये सलाह

शिल्पा शिंदे को लगता है कि आजकल रिलेशनशिप्स काफी खराब हो रहे हैं और इसके पीछे का एक कारण है इनकम्पैटिबिलिटी. शिल्पा शिंदे कहती हैं कि आज, मैं कई रिश्तों को टूटते हुए देखती हूं. मैं समझ नहीं पाती कि 10 साल पुराने रिश्ते चलते क्यों नहीं हैं. शायद इनकम्पैटिबिलिटी एक वजह है. कैसे एक कपल 10 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद अलग हो जाता है. शायद कम्पैटिबल नहीं होते होंगे. मेरा परिवार आज भी चाहता है कि मैं शादी कर लूं, लेकिन मैं एक कम्पैनियन नहीं चाहती अपनी लाइफ में. मैं सिंगल ही ठीक हूं. अगर मैं भविष्य में किसी को पाती भी हूं तो मैं उस रिश्ते को रिलेशनशिप का नाम नहीं देना चाहती. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement