Advertisement

पुरानी अंगूरी भाभी ने नई अंगूरी भाभी का यह कहकर मजाक उड़ाया...

टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में नई अंगूरी भाभी की एंट्री तो हो गई है लेकिन लगता है कि विवादों का सिलसिला अभी तक जारी है. हाल ही में श्‍िाल्पा शि‍ंदे के एक बयान ने फिर से बखेड़ा खड़ा कर दिया है.

शि‍ल्पा शि‍ंदे और शुभांगी अत्रे शि‍ल्पा शि‍ंदे और शुभांगी अत्रे
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

'एंड चैनल' के पॉपुलर शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में नई अंगूरी भाभी की एंट्री हो गई हैं और इसी के साथ तिवारी के आंगन में रौनक फिर से लौट आई है. लेकिन शायद पुरानी अंगूरी भाभी यानी कि शिल्पा शिंदे को नई अंगूरी भाभी पसंद नहीं आई और उन्होंने शुभांगी अत्रे का मजाक उड़ाते हुए उन्हें नकलची कह दिया है.

Advertisement

पिछले एक महीने से इस किरदार को लेकर चल रहे घमासान के बाद शि‍ल्पा ने इस शो को बाय बाय कह दिया है और उनके बाद इस शो में एंट्री हुई है शुभांगी अत्रे की जो कि पहले भी सब टीवी के शो 'चिडि़या घर' में शिल्पा शिंदे को रिप्लेस कर चुकी हैं.

वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में शुभांगी ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है इस शो के प्रशंसक मुझे भी वहीं प्यार देंगे जो उन्होंने पहले इस किरदार को दिया. शो की प्रोड्यूसर बेनफेर कोहली ने शुभांगी की मासूमियत और अट्रैक्शन को देखते हुए उन्हें इस सीरियल में कॉस्ट किया था और उनका कहना था कि शुभांगी एक शानदार एक्ट्रेस हैं और वह अंगूरी भाभी के किरदार में आसानी से सभी का दिल जीत लेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement