Advertisement

शिल्पा शिंदे के साथ सुनील ने शुरू की नए शो की शूटिंग, तस्वीरें लीक

कपिल शर्मा के साथ शो करने वाले कॉमेडियन सुनील ग्रोवर अब बिग बॉस विनर श‍िल्पा श‍िंदे के साथ नए शो की शुरुआत करने जा रहे हैं.

श‍िल्पा शिंदे के साथ सुनील श‍िल्पा शिंदे के साथ सुनील
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

कपिल शर्मा के साथ शो करने वाले कॉमेडियन सुनील ग्रोवर अब बिग बॉस विनर श‍िल्पा श‍िंदे के साथ नए शो की शुरुआत करने जा रहे हैं. हाल ही में टीवी की भाबी जी कॉमेडी के उस्ताद सुनील के साथ शूटिंग करते नजर आईं.शूटिंग की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

फैन क्लब से ट्व‍िटर पर शेयर की गई इस तस्वीर में श‍िल्पा मरून कलर की साड़ी में दिखाई दे रहीं हैं. वहीं सुनील ग्रोवर हाथ में किताब लिए कोट-पैंट पहले टीचर के लुक में नजर आ रहे है. तस्वीरों में कप‍िल शर्मा शो में काम कर चुके सितारे सुनील के शो में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

कप‍िल शर्मा को सुनील ने दिया झटका, पुरानी टीम के साथ करेंगे 'दन दना दन'

इस नए शो में वे शिल्पा शिंदे संग कॉमेडी करते दिखेंगे. पूर्व क्रिकेटर कपिल देव और वीरेंद्र सहवाग भी इसका हिस्सा होंगे.आईपीएल के दौरान आने वाले सुनील ग्रोवर के शो का नाम दन दना दन बताया जा रहा है. इस शो को जियो एप पर टेलीकास्ट किया जाएगा. शो की टाइमिंग हर हफ्ते शुक्रवार शनिवार रखी जाएगी.  इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा पहली बार होगा कि कोई कॉमेडी शो डिजिटल टेलीकास्ट होगा. हाल ही में सुनील ग्रोवर चेन्नई सुपरकिंग की टीम के साथ शूट‍िंग करते नजर आए थे.

कैसा होगा शो:

टीवी के डॉक्टर मशहूर गुलाटी का शो क्रिकेट के पंच कॉमेडी के साथ लेकर आएगा. आईपीएल मैच के दौरान ये होने वाली मैच की इनिंग पर चर्चा करेंगे. इसी के साथ कॉमेडी का तड़का भी लगेगा. इसके पहले ऐसा शो नहीं आया है, वहीं क्र‍िकेट का लोगों में फीवर होने से इस शो की सक्सेस का पूरी टीम को भरोसा है.  

Advertisement

सुनील के शो को कपिल की एक्स गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस अपनी बहन नीति सिमोस के साथ मिलकर बना रहीं हैं. पिछले दिनों कप‍िल के नए शो पर पुराने साथी अली असगर ने बधाई दी थी, जिसके बाद कप‍िल ने पुरानी टीम को याद करते हुए भावुक ट्वीट किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement