Advertisement

मराठी सीर‍ियल में श‍िल्पा श‍िंदे का कैमियो, सामने आई तस्वीर

Shilpa Shinde to be seen in TV show  ब‍िग बॉस 11 की व‍िजेता रह चुकीं श‍िल्पा शिंदे बीते द‍िनों ब‍िग बॉस 12 के घर में बतौर गेस्ट नजर आई थीं. इन द‍िनों श‍िल्पा श‍िंदे एक मराठी शो में ब‍िजी हैं.

श‍िल्पा शिंदे PHOTO: इंस्टाग्राम श‍िल्पा शिंदे PHOTO: इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

Shilpa Shinde to be seen in TV show  ब‍िग बॉस 11 की व‍िजेता रह चुकीं श‍िल्पा शिंदे बीते द‍िनों ब‍िग बॉस 12 के घर में बतौर गेस्ट नजर आई थीं. इन द‍िनों श‍िल्पा श‍िंदे एक मराठी शो में ब‍िजी हैं. इस शो के शूट‍िंग सेट से कई तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हो गई हैं. श‍िल्पा सामने आई तस्वीरों में मराठी ट्रेड‍िशनल गेटअप में नजर आ रही हैं.

Advertisement

भाभी जी घर पर हैं शो से फेम में आईं श‍िल्पा श‍िंदे इन द‍िनों मराठी टीवी शो छतरीवाली में कैमियो करते नजर आएंगी. दरअसल, टीवी शो में लीड एक्ट्रेस की शादी होने जा रही है, इस खास मौके पर श‍िल्पा श‍िंदे मराठी ट्रेड‍िशनल डांस लावणी करते नजर आएंगी. फैंस ने अब तक टीवी शो में श‍िल्पा की एक्टिंग स्क‍िल और र‍ियल लाइफ में उन्हें करीब से ब‍िग बॉस के घर में देखा है. लेकिन पहली बार होगा जब श‍िल्पा किसी मराठी गाने पर डांस करते नजर आएंगी.

बता दें बीते द‍िनों श‍िल्पा श‍िंदे ट्रोल किए जाने के बाद अपने ट्व‍िटर अकाउंट को बंद कर चुकी हैं. उन्होंने ब‍िग बॉस 12 की व‍िनर दीप‍िका कक्कड़ को शो का व‍िजेता मानने से भी इंकार कर द‍िया था. यही वजह थी कि दीप‍िका के फैंस ने श‍िल्पा को जमकर ट्रोल किया. श‍िल्पा इन सब बातों से परेशान होकर अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी ड‍िलीट कर चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement