Advertisement

'CID' में खत्म ACP प्रद्युम्न का सफर! शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट, फैंस को लगेगा शॉक

सोनी टीवी का पॉपुलर सीरियल 'CID' सभी को पसंद आता है. लेकिन अब सीरियल से एक ऐसी न्यूज सामने आ रही है जिसे सुनकर शायद फैंस चौंक सकते हैं. 'CID' के पॉपुलर किरदार ACP प्रद्युम्न यानी शिवाजी साटम का सफर शो में खत्म होने वाला है. आने वाले एपिसोड्स में उनकी मौत होने वाली है.

CID के ACP प्रदुम्न यानी शिवाजी साटम CID के ACP प्रदुम्न यानी शिवाजी साटम
सना फरज़ीन
  • मुंबई,
  • 03 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

सोनी टीवी का पॉपुलर सीरियल 'CID' सभी को पसंद आता है. इसमें दिखाई गई कहानी और इसके किरदार सभी से काफी जुड़ चुके हैं. लेकिन अब सीरियल से एक ऐसी न्यूज सामने आ रही है जिसे सुनकर शायद फैंस चौंक सकते हैं. 'CID' के पॉपुलर किरदार ACP प्रद्युम्न यानी शिवाजी साटम का सफर शो में खत्म होने वाला है. खबरों की मानें तो शिवाजी साटम का किरदार आने वाले कुछ एपिसोड्स में मरने वाला है. उनके किरदार की एक बॉम्ब ब्लास्ट में मौत हो जाएगी. 

Advertisement

मरने वाले हैं 'CID' के ACP प्रद्युम्न, शिवाजी साटम का सफर होगा खत्म

इंडिया टुडे/आजतक के सूत्र को मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, आने वाले एपिसोड्स में बरबोसा जिसका किरदार तिग्मांशु धूलिया प्ले कर रहे हैं, वो 'CID' की टीम को मारने के लिए एक बॉम्ब प्लांट करते हैं. जिसमें बाकी सभी मेंबर्स तो बच जाते हैं लेकिन ACP प्रद्युम्न की जान चली जाती है. तिग्मांशु हाल ही में शो के अंदर करीब 6 साल के बाद फेमस आई गैंग लीडर बरबोसा का किरदार निभा रहे हैं. 

सुत्रों ने आगे बताया है, 'शो की टीम ने हाल ही में एपिसोड को शूट किया है जो कुछ दिनों के बाद ही ऑन-एयर हो जाएगा. अभी तक, एपिसोड से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है क्योंकि शो के मेकर्स इसे फैंस के लिए एक बहुत बड़े शॉक की तरह रखना चाहते हैं.'

Advertisement

'CID' शो में ACP प्रद्युम्न का किरदार लोगों के दिल के काफी करीब है और उनकी मौत का ट्विस्ट काफी बड़ा होने वाला है. हालांकि ये बात भी गौर करने वाली है कि शो में जिस भी किरदार की मौत दिखाई गई है, वो कुछ समय के बाद वापस जरूर आया है. मगर सूत्रों का कहना है कि शो के मेकर्स का ACP प्रद्युम्न को आगे कभी वापस लाने का कोई प्लान नहीं है. वो इस बात का फैसला तब करेंगे जब ऑडियंस उस ट्विस्ट को देखेगी और फिर अपना फीडबैक देगी. के हिसाब से करने वाले हैं.

प्लांट होगा बॉम्ब, आने वाले एपिसोर्ड्स में होगी ACP प्रद्युम्न की मौत

कुछ समय पहले इंडिया टुडे/आजतक संग बातचीत में शिवाजी साटम ने अपने शो की पॉपुलैरिटी पर बात की थी. उनका शो 1998 में लॉन्च हुआ था जो 2018 तक लगातार ऑन-एयर रहा. एक्टर ने कहा, 'कई सारे लोग, खासकर नई पीढ़ी ने हमेशा अपनी लाइफ में असली हीरोज के बारे में सोचा है. पुलिस ऑफिसर उन लोगों में से हैं जिन्हें हम देखते हैं और उनके जैसा बनने की चाहत रखते हैं. तो जब आप उनकी कहानियां स्क्रीन पर देखते हैं जो असल जिंदगी से काफी ऊपर और बड़ी होती हैं, उसे देखने में काफी मजा आता है. साथ ही हमारे किरदार इंसान हैं कोई सुपरहीरो नहीं. वो हवा में छलांग नहीं लगाते, ना ही कूदते हैं. लेकिन वो सभी अपने काम में सबसे बेस्ट हैं.'

Advertisement

CID दिसंबर 2024 में दोबारा सोनी टीवी पर ऑन-एयर किया गया था. ये शो फिलहाल नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम हो रहा है. इसी के साथ मेकर्स इसका एनिमेटेड वर्जन 'CID स्क्वाड- नए युग का नया CID' भी लेकर आए थे जिसे बच्चों ने खूब पसंद भी किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement