Advertisement

रियल लाइफ में 'नायरा को नहीं कार्तिक' से प्यार, झूठी खबरों पर एक्ट्रेस हुईं नाराज

इंस्टा स्टोरी पर शिवांगी जोशी ने पोस्ट लिखा. जिसमें बताया कि अपनी  जरूरत के हिसाब से उनकी बातों को तोड़ मरोड़कर लिखा गया. इस बात पर शिवांगी जोशी ने अपनी नाराजगी जताई है. शिवांगी ने ये भी ऐलान किया कि मोहसिन खान और वे जल्द किसी प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाले हैं.

मोहसिन खान-शिवांगी जोशी मोहसिन खान-शिवांगी जोशी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST
  • शिवांगी जोशी को क्यों आया गुस्सा?
  • इंटरव्यू लेने वाले पर भड़कीं शिवांगी
  • बालिका वधू 2 में नजर आ रहीं शिवांगी

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस शिवांगी जोशी की मोहसिन खान संग केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जाता था. दोनों के रिलेशन में होने की भी खबरें रहीं, फिर ब्रेकअप की अटकलें भी आईं. एक्ट्रेस ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उनकी बातों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया. जबरन मोहसिन खान से उनकी बातों का लिंक जोड़ा गया. इस बात पर शिवांगी जोशी ने अपनी नाराजगी जताई है.

Advertisement

शिवांगी जोशी के बयान से छेड़छाड़, जताई नाराजगी

इंस्टा स्टोरी पर शिवांगी जोशी ने पोस्ट लिखा. जिसमें बताया कि अपनी जरूरत के हिसाब से उनकी बातों को तोड़ मरोड़कर लिखा गया. शिवांगी ने ये भी ऐलान किया कि मोहसिन खान और वे जल्द किसी प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाले हैं. शिवांगी ने पोस्ट में लिखा- मेरे बारे में लिखा गया लेटेस्ट आर्टिकल कई वजहों से मिसलीडिंग है. काफी कुछ मेंशन किया गया है लेकिन अनऑर्गनाइज्ड मैनर में, जिससे कि पूरा न्यूज आर्टिकल ही बदल गया है. इस आर्टिकल को मीडिया में दूसरी जगहों पर भी गलत कोट किया गया है.

शिवांगी जोशी का पोस्ट

Sushmita Sen ने रोहमन शॉल संग ब्रेकअप की बताई वजह, क्यों कहा- जिंदगी बर्बाद की
 

बस यही कहना चाहती हूं कि मेरी जिंदगी में सब कुछ अच्छा और हैप्पी है. सभी KAIRA फैंस के लिए मै अनाउंस करना चाहूंगी कि मोहसिन और मैं जल्द नजर आने वाले हैं. एक्ट्रेस ने आगे लिखा- मैंने कहा था कि मेरे तब के कैरेक्टर नायरा से 'मूव ऑन' करना थोड़ा मुश्किल है. मैंने कहा था- 'टाइम कम मिलता है तो मिल नहीं पाते हैं'. मैंने ये बात ये रिश्ता की टीम के लिए कही थी. ना कि किसी खास शख्स के लिए. मैंने रिलेशनशिप और ब्रेकअप के बार में आमतौर पर बात की थी जब मुझसे पूछा गया था. एक बार फिर कहना चाहूंगी कि वो किसी खास शख्स के लिए नहीं था. अपनी पोस्ट में शिवांगी जोशी ने उनका इंटरव्यू लेने वाले जर्नलिस्ट को भी लताड़ा है. 

Advertisement
शिवांगी जोशी का पोस्ट

Nora Fatehi Tested Positive for Covid: नोरा फतेही का कोरोना से बुरा हाल, बोलीं- कई दिनों से बेड पर पड़ी हूं...
 

जिस न्यूज रिपोर्ट की बात शिवांगी यहां पर कर रही हैं उसमें मोहसिन खान संग उनके इक्वेशन का जिक्र किया गया था. बताया गया था कि शिवांगी के लिए मूव ऑन करना मुश्किल रहा. शिवांगी जोशी के वर्कफ्रंट की बात करें तो आजकल वो पॉपुलर शो बालिका वधू 2 में नजर आ रही हैं. शिवांगी को ये रिश्ता... के बाद फिर से बड़ा बैनर मिला है. अपने नए किरदार में भी शिवांगी जोशी ने कमाल कर दिखाया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement