Advertisement

ये रिश्ता... की 'नायरा' का नया सफर, बालिका वधु में 'आनंदी' बनेंगी शिवांगी जोशी!

अब नायरा का सफर यानी शिवांगी जोशी का सफर इस शो में खत्म हो गया है मगर एक्ट्रेस एक दूसरे बड़े शो का हिस्सा बनती नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वे बालिका वधु में आनंदी के पावरफुल रोल में नजर आएंगी.

शिवांगी जोशी शिवांगी जोशी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST
  • आनंदी बनेंगी टीवी की नायरा
  • ये रिश्ता छोड़ने के बाद अब बालिका वधु संग जुड़ेंगी

टीवी की दुनिया की सबसे क्यूट एक्ट्रेस शिवांगी जोशी को जरूर ही उनके फैंस काफी मिस कर रहे होंगे. एक्ट्रेस का टीवी के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के साथ कमाल का सफर रहा. इस शो से उन्होंनो खूब नाम कमाया और कार्तिक संग उनकी जोड़ी को घर-घर में पसंद किया गया. अब नायरा का सफर यानी शिवांगी जोशी का सफर इस शो में खत्म हो गया है मगर एक्ट्रेस एक दूसरे बड़े शो का हिस्सा बनती नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वे बालिका वधु में आनंदी के पावरफुल रोल में नजर आएंगी.

Advertisement

शिवांगी प्ले करेंगी लीड रोल

शो से जुड़े करीबी सूत्रों ने पिंकविला से बातचीत के दौरान बताया कि- बड़ी आनंदी के रोल के लिए कई सारे नामों पर चर्चा की जा रही थी. मगर मेकर्स को शिवांगी इसके लिए सही चेहरा लग रही हैं. ये पॉपुलर शो का दूसरा इंस्टालमेंट है. ऐसे में शो के प्रोड्यूसर्स रोल के साथ किसी तरह का कोई कम्प्रोमाइज नहीं करना चाह रहे हैं. वे चाहते हैं कि कास्ट एकदम परफेक्ट हो. शिवांगी एक अच्छी परफॉर्मर हैं और इस रोल के मापदंडों पर फिट बैठ रही हैं. प्रोड्यूसर्स टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी संग काम करने को लेकर उत्सुक हैं. शो में नवंबर के एंड या दिसंबर की शुरुआत में लीप लिया जाएगा और इसके बाद ही शिवांगी की एंट्री होगी.

 

भले ही सूत्रों की तरफ से ऐसा सुनने में आया है मगर अभी तक ना तो शो के मेकर्स की तरफ से और ना तो खुद शिवांगी की तरफ से ही इस बात पर कोई कन्फर्मेशन की गई है. मगर शिवांगी के फैंस को पूरी उम्मीद है कि वे अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को एक बार फिर के स्क्रीन पर देख पाएंगे. मगर इस बार शिवांगी का अंदाज जरा अलग होगा.

Advertisement

Bigg Boss 15 में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने पर Shivin Narang ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच

कौन होगा शिवांगी के अपोजिट?

शिवांगी जोशी और मोहसिन खान ने शो में कार्तिक और नायरा का रोल प्ले किया था. उनके पहले शो में हिना खान और करण मेहरा की जोड़ी थी जिसे फैंस ने बहुत पसंद किया था. अब शो में फिर से जेनरेशन लीप देखने को मिला है और इसी के साथ कार्तिक-नायरा का खूबसूरत सफर खत्म हो चुका है. ऐसी खबरें हैं कि शिवांगी के अपोजिट शो में रणदीप राय को कास्ट किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement