Advertisement

रवि किशन की वजह से ब‍िगड़ा श‍िवानी का खेल? बोलीं- अच्छा कर सकती थी लेकिन...

रवि किशन ने शिवानी को सलाह देते हुए कहा था- तुम उड़ता तीर ले लेती हो, तुम बहुत तेज बात करती हो. तुम्हारा बर्ताव गांव को शर्मसार कर सकता है. बिग बॉस से बाहर आने के बाद अब शिवानी ने रवि किशन के कमेंट का जवाब दिया है.

शिवानी कुमारी, रवि किशन शिवानी कुमारी, रवि किशन
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 31 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

कानपुर की रहने वाली शिवानी कुमारी का बिग बॉस ओटीटी सीजन से सफर खत्म हो चुका है. फिनाले से चंद दिन पहले शिवानी बिग बॉस हाउस से बाहर हो चुकी हैं. शो से बाहर निकलने के बाद वो इंटरव्यूज में शो से जुड़ी छोटी से छोटी बात शेयर करती नजर आ रही हैं. उन्होंने रवि किशन के कमेंट पर भी चुप्पी तोड़ी है. जानते हैं कि भोजपुरी अभिनेता-नेता रवि किशन को लेकर यूट्यूबर ने क्या कहा. 

Advertisement

शिवानी का रवि किशन को जवाब 
शिवानी कुमारी ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली, तो ऐसा लगा कि वो मनीषा रानी की तरह देसी अंदाज में जनता को खूब एंटरटेन करेंगी. पर शो शुरू होने के बाद तमाम लोगों को शिवानी की तीखी आवाज चुभने लगी. यहां तक कि घर के अंदर कई कंटेस्टेंट्स ने भी उन्हें उनकी लाउड टोन सुधारने के लिए कहा. वीकेंड का वार पर जब रवि किशन आए, तो उन्होंने भी शिवानी को उनकी गलतियों के लिए टोका.  

रवि किशन ने शिवानी को सलाह देते हुए कहा था- तुम उड़ता तीर ले लेती हो, तुम बहुत तेज बात करती हो. तुम्हारा बर्ताव गांव को शर्मसार कर सकता है. फिल्मीबीट को दिए इंटरव्यू में शिवानी ने रवि किशन की बातों का जवाब देते हुए कहा- उस वक्त लगा कि मुझे अपने बर्ताव में सुधार की जरुरत है. लेकिन अब लगता है कि मैं गलत नहीं थी. अगर रवि भैया मुझे उस समय ये कहते कि शिवानी तुम अच्छा कर रही हो, लेकिन कुछ चीजों को लेकर केयरफुल रहो. तो शायद मैं शो में और अच्छा प्रदर्शन कर सकती थी. अब देखते हैं कि शिवानी के कमेंट पर रवि किशन किस तरह रिएक्ट करते हैं. 

Advertisement

कब है फिनाले?
बिग बॉस का फिनाले 2 अगस्त को है. रणवीर शौरी, सना मकबूल, कृतिका मलिक, साई केतन और नैजी फिनाले में अपने जगह बनाने में कामयाब रहे. कई रिपोपर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यूट्यूबर अरमान मलिक और लवकेश कटारिया  ट्रॉफी के बेहद नजदीक आकर शो से आउट हो चुके हैं. इसके बाद अब देखना होगा कि रणवीर, सना , कृतिका, साई और नैजी में इस सीजन बिग बॉस का विनर कौन बनता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement