Advertisement

'नागिन': शिवन्या-रितिक की प्रेम कहानी का होगा अंत

छोटे पर्दे का चर्चित सीरियल 'नागिन' का पहला सीजन अब खत्म होने की कगार पर है. खबर है कि इस सीजन के अंत में शो के लीड कलाकार शिवन्या और रितिक की मौत हो जाएगी.

मौनी राय और अर्जुन बिजलानी मौनी राय और अर्जुन बिजलानी
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 21 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

टीवी सीरियल ‘नागिन’ का पहला सीजन अब अपने अंत की ओर है यानी आपका फेवरेट शो अब बंद होने वाला है. खबरों की मानें तो शो की लीड एक्ट्रेस शिवन्या को उनकी सास यामिनी मार देती हैं.

यामिनी ये कहकर अपना बचाव करती हैं कि शिवन्या ने ही रितिक के असली पिता संग्राम सिंह का कत्ल किया हैं. इतना ही नहीं रिपोर्ट्स की मानें तो सीजन के अंत में शिवन्या के साथ-साथ रितिक की भी मौत हो जाएगी. इसके बाद अगले सीजन में ये दोनों एक बार फिर से जन्म लेंगे और नागमणि का पता लगाएंगे.

Advertisement

कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि आखिर कौन अगले सीजन का नया चेहरा होगा लेकिन अब लग रहा है कि इस चर्चित जोड़ी को ही अगले सीजन में भी लेने की तैयारी है. इसके साथ ही शो में शेषा का किरदार निभा रहीं अदा खान और यामिनी का अगले सीजन में होना तय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement