
मुबारक हो! दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर नन्हा मेहमान आने वाला है. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कपल ने फैंस को गुड न्यूज दे ही दी. कई दिनों से फैंस कयास लगा रहे थे कि दीपिका कक्कड़ प्रेग्नेंट हैं. पर दीपिका-शोएब ने इस पर कुछ ना कहने का फैसला लिया. हालांकि, ऐसा करने की बड़ी वजह थी. जिसका खुलासा उन्होंने अब किया है.
क्यों छिपाई प्रेग्नेंसी?
शादी के चार साल बाद दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. एक्टर्स होने के साथ-साथ दोनों व्लॉगर भी हैं. यूट्यूब वीडियोज में दीपिका-शोएब अकसर ही फैंस से दिल की बात शेयर करते हैं. वो पल भी आया जब शोएब दीपिका ने अपने चाहने वालों को प्रेग्नेंसी की खुशखबरी सुनाई. प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के साथ ही शोएब ने यूट्यूब व्लॉग शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि दीपिका कक्कड़ तीन महीने की प्रेग्नेंट हैं. खुशी के मौके पर कपल ने सभी चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया है.
फैंस से गुड न्यूज शेयर करते हुए शोएब कहते हैं, पिछले कई दिनों से हम वीडियो नहीं बना पा रहे हैं. इसकी कुछ वजहें थीं. पर हां अब हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि दीपिका और मैं पेरेंट्स बनने वाले हैं. हमारी जिंदगी का खुशनुमा लम्हा है. कई सारे मिक्स इमोशन्स हैं. आगे उन्होंने कहा कि हमने ये खबर आपसे पहले नहीं बताई. क्योंकि बड़े बुजुर्गों और डॉक्टर्स ने बताने के लिए मना किया था. कहा था कि जब तक तीन महीने ना हो जाएं किसी को मत बताइयेगा.
हुआ था मिसकैरज
वीडियो में दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने शॉकिंग बात शेयर की. शोएब बताते हैं, पिछले साल फरवरी में दीपिका का मिसकैरेज हुआ था. दीपिका 4 या 6 हफ्तों की प्रेग्नेंट थीं. पर उनका मिसकैरेज हो गया. इसके बाद दीपिका काफी टूट गई थीं. शोएब की अम्मी भी काफी परेशान हुई थीं. दीपिका को इस दुख से बाहर आने में काफी समय लग गया था.
मिसकेरज के बाद दीपिका मानसिक और शारीरिक दोनों परेशानियों से गुजरीं. पर वो कहते हैं ना कि दुख के बाद सुख की घड़ी जरूरी आती है. शोएब और दीपिका की जिंदगी में खुशियां आ चुकी हैं. कपल को नए सफर की ढेर सारी बधाई.